Gold Price Today: आज के दिन सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत 1,987 रुपए बढ़कर 1,22,087 रुपए हो गई है। इससे पहले यह 1,20,100 रुपए पर थी। चांदी की दर भी 2,700 रुपए बढ़कर 1,50,975 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, जो पहले 1,48,275 रुपए प्रति किलोग्राम थी। पिछले महीने, 17 अक्टूबर को सोना 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी 1,78,100 रुपए के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा था। यह ध्यान देने योग्य है कि IBJA की दरों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता, इसलिए शहरों के रेट्स अलग-अलग हो सकते हैं। इन दरों का इस्तेमाल आरबीआई सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट्स तय करने में करता है और कई बैंक गोल्ड लोन के रेट्स निर्धारित करने के लिए इन्हें अपनाते हैं।
सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दामों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिससे सोने की मांग को सहारा मिलेगा। इस साल के अंत तक इसकी कीमत 1.20 लाख से 1.22 लाख रुपए के बीच रहने की संभावना है। व्यापारियों का कहना है कि मौजूदा बाजार स्थितियों को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
गोल्ड खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि वह ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड हो। यह हॉलमार्किंग अल्फान्यूमेरिक कोड के रूप में हो सकती है, जैसे- AZ4524, जो यह दर्शाता है कि सोना कितने कैरेट का है। सही हॉलमार्किंग होने पर ग्राहकों को सोने की शुद्धता पर भरोसा होता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
शेयर बाजार में लेंसकार्ट के शेयर की स्थिति
आईवियर कंपनी लेंसकार्ट का शेयर आज बीएसई-एनएसई पर अपने इश्यू प्राइस से 3% गिरकर लिस्ट हुआ। बीएसई पर यह शेयर 390 रुपए पर 2.99% की गिरावट के साथ लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई पर 1.74% गिरकर 395 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस इश्यू का प्राइस बैंड 382 से 402 रुपए प्रति शेयर था।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






