Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने को लेकर कंगना रनौत ने कर दिया बड़ा खुलासा, जानें क्या बोलीं?

Grecy Saini
Written by: Grecy Saini - RJ, Sub Editor
2 Min Read

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि क्या वह लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) लड़ेंगी या नहीं। अब इन सब अटकलों पर कंगना रनौत ने विराम लगा दिया है। हाल ही में टीवी9 भारतवर्ष को दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत (bollywood actress kangana ranaut interview) ने लोकसभा चुनाव लड़ने पर खुलकर बात की है।

Advertisement

क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत? (Will Kangana Ranaut contest Lok Sabha election 2024)

यह सवाल काफी दिनों से उठ रहा है कि कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 लड़ सकती हैं। इस पर इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा कि यह सही समय है राजनीति में एंट्री करने का। कंगना रनौत ने कहा, मैंने फिल्म के सेट पर पॉलिटिकल पार्टी के साथ कई लड़ाई लड़ी हैं। मैं अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं, उसके लिए मुझे किसी सीट की जरुरत नहीं है। लेकिन, अगर मैं पॉलिटिक्स में आना चाहूं, तो मुझे लगता है कि शायद ये सही समय है।

कंगना रनौत ने कहा, पॉलिटिक्स में आने का यह सही समय है लेकिन, मैं चुनाव लडूंगी या नहीं, इसकी अभी कुछ नहीं कह सकती हूं। मैं शुरुआत से ही एक जागरुक नागरिक हूं। कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसे वापस देने के लिए मैं अपनी जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मुझे राष्ट्रवादी होने पर गर्व है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

जल्द ही इंदिरा गांधी के रोल मे नजर आएंगी कंगना रनौत

कंगना रनौत ने बॉलीवुड को बेहतरीन मूवीज़ दी हैं। हालांकि, 2023 में उनकी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ासा कमाल नहीं कर पायीं। अब वो जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस इसमें इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देंगी। उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन अहम रोल में नजर आएंगे।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
RJ, Sub Editor
Follow:
ग्रेसी सैनी मीडिया क्षेत्र में मनोरंजन बीट पर काम करती आ रही हैं। उनको बॉलीवुड, संगीत, नृत्य और फिल्मी दुनिया की खबरें लिखने का अनुभव हैं। इसके अलावा ग्रेसी महिलाओं के विषय पर भी लिखना पसंद करती हैं। वर्तमान में ग्रेसी 89.6 एमएफ सीकर में बतौर आरजे सीकर टॉकीज शो का संचालन करती हैं और एंटरटेनमेंट न्यूज राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link