Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan Swine Flu Update: राजस्थान के 10 जिले चपेट में, डॉक्टर ने बताए बचने के उपाय

Rajasthan Swine Flu Update: राजस्थान में स्वाइन फ्लू को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राज्य में स्वाइन फ्लू के मामले में तेजी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि अबतक 10 जिलों में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Rajasthan Swine Flu Update: राजस्थान में स्वाइन फ्लू को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राज्य में स्वाइन फ्लू के मामले में तेजी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि अबतक 10 जिलों में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं। जयपुर में सबसे अधिक 17 केस देखने को मिल रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचने के सलाह दिए जा रहे हैं। साथ ही लोगों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन भी जारी की गई है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए इन बातों को फॉलो करके इससे खुद को बचाया जा सकता है।

Advertisement

स्वाइन फ्लू के कहां कितने मामले

ANI एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर में 17, श्रीगंगानगर में 21 सक्रिय सामने आ चुके हैं। राज्य के 10 जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस के 32 केस जांच में मिलने की पुष्टि की गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। इसलिए लोगों से बचाव के लिए कहा जा रहा है।

मास्क पहनना जरूरी- राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक

मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने कहा है कि शुक्रवार को हमने 424 टेस्ट किए थे, जिनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव देखने को मिल रही है। ये सभी 7 माइल्ड लक्षण वाले मरीज हैं, जिनका इलाज घर पर रहकर किया जा सकता है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

निदेशक के अनुसार इस तरह की समस्या से बचने के लिए मास्क पहनना चाहिए। बेकार की यात्रा करने से बचना चाहिए। अगर हल्की-फुल्की समस्या भी हो रही है तो जांच करानी चाहिए। लेप्टोस्पायरोसिस के बारे में उनका कहना था कि ये चूहों के मल-मूत्र से फैलता है। इसलिए घर में साफ-सफाई रखें। अगर चूहें तो साफ-सफाई का ख्याल अधिक रखें। संक्रमण से बचने के लिए कम से कम लोगों से मिलें।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link