Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

RBSE 10th Board Topper 2024: 10वीं बोर्ड टॉपर की लिस्ट में अलवर की एकता, जिसका मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश

RBSE 10th Board Topper 2024: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम (RBSE 10th Board Result 2024) आज जारी कर दिया है। RBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 93.03 फीसदी रहा. इस बार 10वीं बोर्ड में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। 10वीं बोर्ड परीक्षा में अलवर (Alwar News) की एकता खरोलिया (Ekta Kharoliya) ने 99.36 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

RBSE 10th Board Topper 2024: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम (RBSE 10th Board Result 2024) आज जारी कर दिया है। RBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 93.03 फीसदी रहा. इस बार 10वीं बोर्ड में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। 10वीं बोर्ड परीक्षा में अलवर (Alwar News) की एकता खरोलिया (Ekta Kharoliya) ने 99.36 प्रतिशत अंक लाकर जिला में टॉप किया और राज्य में दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisement

साथ ही अलवर के आदित्य महालावत (Aditya Mahalawat) ने 10वीं बोर्ड में 98.67 फीसदी अंक हासिल किए। कुल 600 अंक में से सिर्फ 8 अंक कम यानी 592 मार्क्स लाकर परचम लहराया है। इन दोनों के मार्कशीट इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। बता दें, इस बार छात्रों की पासिंग प्रतिशत 92.64% और छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 93.46% प्रतिशत रहा है।

यहां देखें 10वीं का रिजल्ट- Rajasthan Board 10th Result 2024: इंतजार खत्म! आ गया राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

10वीं बोर्ड टॉपर: एकता खरोलिया की मार्कशीट (Ekta Kharoliya Marksheet)

अलवर की एकता खरोलिया ने 99.36 प्रतिशत अंक लाकर कमाल कर दिया है। एकता को चार विषय में 100 नंबर मिले हैं और दो विषय में 98 नंबर मिले हैं। जिसको आप नीचे देख सकते हैं-

RBSE 10th Board Topper 2024

Advertisement

विज्ञान – 100
इंग्लिश -100
संस्कृत -100
गणित -100
हिंदी – 98
सामाजिक विज्ञान – 98

आदित्य महालावत की मार्कशीट (Aditya Mahalawat Marksheet)

आदित्य महालावत की मार्कशीट (Aditya Mahalawat Marksheet) भी वायरल हो रही है। आदित्य ने विज्ञान, गणित और संस्कृत में 100 फीसदी अंक हासिल किए। अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 99 फीसदी अंक मिले हैं।

Advertisement

ये पढ़िए- RBSE 12th Result Sikar Topper: सीकर की अंजली शर्मा साइंस टॉपर लिस्ट में, जानिए कितने नंबर लाकर बनी हैं जिला टॉपर

राजस्थान 10 वीं बोर्ड परीक्षा 9 लाख छात्र दिए थे

हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र बैठते हैं। वहीं, इस साल 10वीं परीक्षा में करीब 9 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। करीब 9 लाख छात्रों का रिजल्ट आ रहा है।

Advertisement

ये पढ़ें- Paper Leak In Rajasthan: नए तरीके से होगी राजस्थान सरकारी नौकरी की परीक्षा, पेपर लीक को लेकर बोर्ड ने की खास तैयारी

इस दिन आया था बारहवीं का रिजल्ट

बता दें, बोर्ड की ओर से आरबीएसई 12th बोर्ड का परिणाम 20 मई को आया था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा RBSE बोर्ड के परिणाम की घोषणा की थी। बता दें, राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित हुई थी।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link