Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

NEET UG 2025 Topper Mahesh Keswani: सीकर की गुरुकृपा कोचिंग के महेश केसवानी ने देश में टॉप कर रच दिया इतिहास, जानें कितने बने नंबर

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

NEET UG 2025 Topper Mahesh Keswani from Sikar: NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी, सीकर की गुरुकृपा कोचिंग के महेश केसवानी ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर किया प्रदेश का नाम रोशन।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

NEET UG 2025 Topper Mahesh Keswani: NEET UG 2025 का परिणाम आखिरकार शनिवार को जारी कर दिया गया और एक बार फिर राजस्थान के सीकर ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा दिया। सीकर की गुरुकृपा कोचिंग के छात्र महेश केसवानी ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश ने कुल 720 में से 686 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर इंदौर के उत्कर्ष अवधिया रहे हैं।

Advertisements

सीकर की शिक्षा व्यवस्था फिर बनी चर्चा का केंद्र

महेश की इस सफलता के साथ ही सीकर एक बार फिर देशभर में चर्चा में आ गया है। बीते कुछ सालों से सीकर के कोचिंग संस्थान मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। महेश की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि राजस्थान के हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा का काम भी किया है।

महेश कुमार ने 99.9999547 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 1

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित होते ही टॉप 13 रैंक होल्डर्स की सूची सामने आई है, जिसमें राजस्थान के महेश कुमार ने 99.9999547 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर देशभर में टॉप किया है। वे सीकर जिले से हैं और गुरुकृपा कोचिंग संस्थान के छात्र हैं। दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया रहे, जबकि तीसरी और चौथी रैंक महाराष्ट्र के कृषांग जोशी और दिल्ली के मृणाल किशोर झा को मिली। पांचवें स्थान पर दिल्ली की अविका अग्रवाल और छठे स्थान पर गुजरात के जेनिल विनोदभाई भयानी रहे। पंजाब के केशव मित्तल को सातवां, गुजरात के ही झा भावना चिराग को आठवां, और दिल्ली के हर्ष केदावत को नौवां स्थान प्राप्त हुआ। टॉप 10 में महाराष्ट्र के आरव अग्रवाल शामिल रहे। इसके अलावा हरियाणा के अर्श गांधी, दिल्ली की आशी सिंह और राजस्थान के तनेय ने भी टॉप 13 में जगह बनाई। इस सूची में दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के छात्रों का दबदबा देखने को मिला।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

image - FM SIKAR News

रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार अपना परिणाम exam.nta.ac.in/NEET, neet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी।

Advertisements

अब होगी काउंसलिंग की तैयारी

NEET UG स्कोर के आधार पर अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा MBBS, BDS और अन्य मेडिकल अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसमें 15% सीटें ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत और 85% सीटें राज्यों की काउंसलिंग से भरी जाएंगी। पहली काउंसलिंग AIQ की होगी, इसके बाद राज्य स्तरीय काउंसलिंग शुरू होगी।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link