देश की बहुप्रतीक्षित प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा प्रिंस ओलंपियाड-2025 का शुभारंभ सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब कैंपस में पोस्टर विमोचन के साथ किया गया। प्रेस वार्ता में बताया गया कि यह परीक्षा पूरी तरह निःशुल्क होगी और इसमें देशभर के किसी भी बोर्ड व किसी भी स्कूल के कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
इस मेगा टैलेंट शो में विद्यार्थियों को 75 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति, 60 लाख रुपये के नकद पुरस्कार तथा जापान का शैक्षणिक भ्रमण प्रदान किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिसके लिए विद्यार्थी को po.princeduhub.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। परीक्षा, पाठ्यक्रम, पुरस्कार और छात्रवृत्ति से संबंधित सभी जानकारियां भी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी।
दो चरणों में होगी परीक्षा
प्रिंस ओलंपियाड का पहला चरण 28 सितंबर, 5 अक्टूबर और 12 अक्टूबर 2025 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगा। विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक दिन परीक्षा दे सकेंगे।
यह भी जरूर पढ़ें...
पहले चरण में चयनित प्रतिभागियों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा, जिसका आयोजन 9 नवम्बर 2025 को सीकर में कक्षावार ऑफलाइन रूप से किया जाएगा।
पुरस्कार और सम्मान
- कक्षा 8वीं और 10वीं में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को जापान का शैक्षणिक भ्रमण मिलेगा।
- द्वितीय स्थान पर 51,000 रुपये और तृतीय स्थान पर 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
- कक्षा 5, 6, 7, 9, 11 और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी जापान भ्रमण का अवसर मिलेगा।
- इन कक्षाओं में दूसरे स्थान पर 21,000 रुपये तथा तीसरे स्थान पर 11,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
- कुल मिलाकर 2600 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
छात्रवृत्ति
ओलंपियाड के दोनों चरणों में प्राप्त रैंक के आधार पर विद्यार्थियों को 20% से 100% तक शिक्षण शुल्क में छात्रवृत्ति दी जाएगी।
प्रेस वार्ता में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुंडा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन और प्रबंधन टीम मौजूद रही। इस अवसर पर कहा गया कि प्रिंस ओलंपियाड विद्यार्थियों को नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा साबित करने और प्रिंस एजुहब की विभिन्न संस्थाओं में बड़ी छात्रवृत्ति के साथ अध्ययन का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert