Rajasthan Education Update: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि अब राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की उपस्थिति पर ही कर्मचारियों की हाजिरी लगेगी। सरकारी और निजी स्कूलों की वर्दी भी एक जैसी होगी, जिसमें टाई नहीं होगी। दिलावर के अनुसार, भविष्य में शिक्षकों की वर्दी भी निर्धारित की जाएगी और सभी छात्रों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य होगा।
नई वर्दी और अनुशासन का ऐलान
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में अब एक जैसी वर्दी होगी, जिसमें टाई का प्रावधान नहीं होगा। यह कदम शिक्षा व्यवस्था में समानता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अध्यापकों की भी एकीकृत वर्दी बनाई जाएगी, जिससे स्कूल में एकरूपता बनी रहे। इसके अलावा, सभी छात्रों को परिचय पत्र जारी करना भी अनिवार्य किया जाएगा, जिससे स्कूल में उनकी उपस्थिति का सही रिकॉर्ड रखा जा सके।
नया शैक्षणिक सत्र और उपस्थिति नियम
शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य में शैक्षणिक सत्र अब 1 अप्रैल से शुरू होगा। इससे बच्चों को समय पर किताबें प्राप्त होंगी और वे गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ाई कर सकेंगे। पहले यह सत्र 1 जुलाई से शुरू होता था। दिलावर ने बताया कि उनके पास पंचायतीराज, शिक्षा और संस्कृत विभाग हैं, और अब से सभी विभागों में सुबह राष्ट्रगान और शाम को राष्ट्रगीत से कार्य शुरू और समाप्त होगा। केवल इन आयोजनों में मौजूदगी पर ही कर्मचारियों की उपस्थिति मानी जाएगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
अभिभावकों के लिए नई व्यवस्था
दिलावर ने कहा कि स्कूल आने वाले बच्चों की जानकारी उनके माता-पिता को भी उपलब्ध होगी। इसके लिए शाला दर्पण पर रजिस्टर्ड नंबर पर अभिभावकों को सूचित किया जाएगा। यह नई व्यवस्था जल्द ही लागू होगी, जिससे बच्चों की स्कूल उपस्थिति की जानकारी अभिभावकों को मिल सकेगी। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और अनुशासन को बढ़ावा देना है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






