Rajasthan Job Update: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रोजगार को लेकर काफी सजग दिख रहे हैं। मंगलवार को सूबे के सीएम ने 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की और जापान की कंपनी में भी रोजगार की बात की।
मंगलवार को पीएम मोदी के जन्मदिन पर शर्मा, बिड़ला सभागार में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) वाउचर योजना के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करने के दौरान ये सारी घोषणाएं की गईं।
15 हजार युवाओं को जापान में मिलेगी नौकरी
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीते दिनों मुझे दक्षिण कोरिया और जापान जाने का मौका मिला। इस दौरान मैं उद्योगपतियों से मिला। 5 साल में 15 हजार युवाओं को जापान में नौकरी मिलेगी। इसको लेकर हमने जापानी कंपनी के साथ करार किया है। साल 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए, विकसित राजस्थान बनाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं।
राजस्थान में 10 लाख रोजगार होंगे सृजित
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। रोजगार के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में निजी क्षेत्र में छह लाख और सरकारी क्षेत्र में चार लाख समेत कुल 10 लाख रोजगार अवसरों का सृजन किया जा रहा है। ताकि बेरोजगारी कम की जा सके और युवाओं को रोजगार मिल सके।
बता दें, इस मौके पर 10 हजार 376 करोड़ रूपए के कई विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। साथ ही सीएम शर्मा ने आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए।