Rajasthan Student Free Tablet Yojana 2024: राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। सरकार होनहार बच्चों को इस साल टेबलेट बांटने (Rajasthan Government Distributing Tablets to Students) जा रही है। करीब 55 हजार सिम कार्ड सरकार खरीदने जा रही है। फ्री टेबलेट (Free Tablet Yojana 2024) के साथ फ्री इंटरनेट 3 साल तक मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि करीब 55 हजार बच्चों को इस बार टेबलेट दिया जाने वाला है। इस योजना के लिए सरकार 18 करोड़ रुपए का बजट रखी है। डीईओ-माध्यमिक शिक्षा गजानन्द सेवग का कहना है कि शिक्षा निदेशालय से पात्र स्टूडेन्ट्स की लिस्ट आ गई है।
इन तीन कक्षाओं के बच्चों को मिलेंगे फ्री टेबलेट (Rajasthan Government Distributing Tablets to 8th 10th and 12th Students)
जानकारी के मुताबिक, सरकार 8वीं, 10वीं और 12वीं के प्रतिभावान स्टूडेन्ट्स को मुफ्त में टेबलेट बांटेंगी। इसके लिए 55 हजार 800 सिम कार्ड खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही टेबलेट के साथ तीन साल तक फ्री इंटरनेट भी दिया जायेगा।
ये पढ़ें- राजस्थान में सूचना सहायक पद के लिए बड़ी खबर, सुनकर झूम उठेंगे बेरोजगार युवा
किसे मिलेगा फ्री टेबलेट (Free Tablet Yojana 2024 For Students)
जान लें, जिन बच्चों ने साल 2022 और 2023 के तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक लाए हैं। उन्हें वरीयता के आधार पर टैबलेट का वितरण किया जाएगा। इसकी जानकारी स्कूल को मिल जाएगी जहां से बच्चे जानकारी ले पाएंगे। बता दें, कोविड महामारी के कारण वर्ष 2019 के बाद मेधावी स्टूडेन्ट्स को लैपटॉप और टैबलेट का वितरण नहीं हो पाया था।