RBSE 12th Topper List 2025: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी कर दिया है। इस बार का परिणाम ना सिर्फ बेहतर रहा, बल्कि कई छात्रों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। सभी स्ट्रीम्स — आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में टॉप करने वाले छात्रों के नाम भी सामने आ चुके हैं।
कला स्ट्रीम में अनुप्रिया और प्रगति का दबदबा
RBSE 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2025 में अनुप्रिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.60% अंक के साथ टॉप किया है। खास बात यह रही कि प्रगति अग्रवाल ने भी 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इतनी उच्च अंकतालिका ने पूरे राज्य का ध्यान इन दोनों बेटियों पर खींचा है।
कॉमर्स में प्रियंक, उर्मिला और कंगना का जलवा
कॉमर्स स्ट्रीम में प्रियंक और उर्मिला ने भी 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में जगह बनाई है। वहीं कंगना नाम की छात्रा ने 99.20 प्रतिशत स्कोर कर इस स्ट्रीम में शीर्ष स्थान हासिल किया है। ये सभी विद्यार्थी राज्य के अलग-अलग जिलों से हैं और इनका प्रदर्शन वाकई सराहनीय रहा है।
यह भी जरूर पढ़ें...
राजस्थान बोर्ड के टॉपर्स का सम्मान
हर वर्ष की तरह इस बार भी राजस्थान बोर्ड द्वारा टॉपर्स की सूची प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी की गई। शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह छात्र राज्य का भविष्य हैं।