Border 2: फिल्म बॉर्डर (Border Movie) के अगले सीक्वल बॉर्डर 2 को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। मगर अब बॉर्डर 2 की आधिकारिक रूप से घोषणा (Border 2 Announce) कर दी गई है। सनी देओल (Sunny Deol) बॉर्डर 2 फिल्म को लेकर जानकारी दी है। करीब 27 साल पहले बॉर्डर फिल्म आई थी जिसका सीक्वल अब बनने जा रहा है। ऐसे में ये देखना होगा कि इस मल्टीस्टारर मूवी में इस बार कौन कौन एक्टर (Border 2 Cast) होगा और बॉर्डर 2 के निर्देशक (Border 2 Director) कौन होंगे?
बॉर्डर 2 की आधिकारिक रूप से घोषणा (Border 2 Announce)
सनी देओल ने बॉर्डर-2 की घोषणा वाले पोस्ट में लिखा है, ‘एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है। फिर से भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म।’ सोचिए, इस फिल्म में क्या नया देखने को मिलेगा या किस वादा को पूरा करने के लिए ये फिल्म बनाई जा रही है। भारत-पाक युद्ध पर बनने वाली ये फिल्म कमाल की होने वाली है।
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर बॉर्डर 2 को लेकर जानकारी दी है। तब से इस फिल्म को लेकर कई लोग कमेंट कर रहे हैं। कई फिल्मी सितारों ने भी इस फिल्म की घोषणा पर खुशी प्रकट की है। सनी देओल की बहन ईशा देओल ने भी इस फिल्म की घोषणा पर कमेंट किया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
बॉर्डर 2 के सितारे (Border 2 Cast Details)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सनी देओल की बॉर्डर-2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही इस बार नए डायरेक्टर के निर्देशन में बॉर्डर 2 बनने जा रही है। इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं। बॉर्डर 2 में कौन-कौन एक्टर होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बॉर्डर में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ थे।