Hpy. B’dy Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के चर्चित नेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा के लिए एक वीडियो शेयर किया है। साथ साथ ही वीडियो के साथ एक लव नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने यह बताया है कि राघव एवं उनका नेचर बिल्कुल एक दूसरे से विपरीत है। साथ-साथ अभिनेत्री ने अपने पति राघव चड्ढा से एक प्रॉमिस भी लिया है।
अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी और राघव की खूबसूरत फोटोज हैं। इसमें राघव चड्ढा के प्रोफेशनल एवं निजी दोनों तरह की फोटोज है। उसमें राघव चड्ढा कहीं तो रैली करते दिख रहे हैं और कुछ जगह परिणीति के साथ समय बिता रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
परिणीती ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें कुछ इस तरह की लाइनें साझा की हैं, ‘वो जितना शांत मैं उतनी तूफान। वो जितना चुप मेरी उतनी लंबी जुबान। वो वड्डा स्याना, मैं थोड़ी सी नादान।’ इससे साफ होता है कि परिणीति एवं उनके पति राघव चड्ढा का स्वभाव एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत है लेकिन फिर भी दोनों के बीच में गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिलती है। परिणीति ने फिल्मी स्टाइल में पति को जन्मदिन की बधाई दी है जो वास्तव में काबिले तारीफ है।
इसी के साथ परिणीति ने अपने पति राघव चड्ढा से एक वादा भी किया है कि वह अपने पति हमेशा प्यार और सम्मान के मायने सीखाती रहेगी। इस पता चलता है कि जोड़े में नजदीकियां बहुत ही अच्छी है।
गंगा आरती में शामिल हुए राघव-परी
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा अपनी पत्नी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ रविवार की देर शाम काशी पहुंचे। दोनों ने दशाश्वमेध घाट पर विश्व विख्यात गंगा आरती देखी। उनके साथ विद्यामठ के बटुक भी मौजूद रहे। उन्हें देखकर लोग सेल्फी और वीडियो बनाते नजर आए।
परिणीति अपने बिंदास अंदाज और राघव चड्ढा अपने संजीदा अंदाज के अंदर एक अलग ही अनोखी केमिस्ट्री बनाते हैं और एक चहेते जोड़े के रूप में सफल वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert