Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

KBC 16: एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं राजस्थान की नरेशी, क्या आपको पता है सही उत्तर

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati 16) में राजस्थान की नरेशी मीणा पहली कंटेस्टेंट थीं जो 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने तक पहुंची। मगर वो एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाई।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
4 Min Read

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati 16) में राजस्थान की नरेशी मीणा पहली कंटेस्टेंट थीं जो 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने तक पहुंची। मगर वो एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाई।

Advertisements

नरेशी मीणा केबीसी सीजन 16 में बढ़िया खेलीं और वो अंतिम सवाल तक का सफर तय कर पाईं। लेकिन लास्ट वाले सवाल का जवाब नहीं पाई और उन्होंने खेल छोड़ने का निर्णय लिया। चलिए हम जानते हैं कि वो सवाल क्या था।

नरेशी मीणा से पूछा गया 1 करोड़ का सवाल क्या था?

KBC 16 Kaun Banega Crorepati Rajasthan Daughter Nareshi Meena

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

नरेशी मीणा से पूछा गया 1 करोड़ का सवाल खेल से जुड़ा था। अमिताभ बच्चन ने उनसे टेनिस चैंपियनशिप से जुड़ा सवाल पूछा था। वाकई में ये सवाल बहुत कठिन लग रहा है। मगर क्या आप इस सवाल का जवाब दे पाएंगे। पढ़िए नीचे लिखा सवाल जो नरेशी से पूछा गया था-

सवाल- लीला राव दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का एक सिंगल्स मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं?

Advertisements
  • A. लॉटी डॉड
  • B. ल्गैडिस साउथवेल
  • C. मे सेटन
  • D. किट्टी गॉडफ्री

इन चार ऑप्शन में से नरेशी को सही जवाब चुनना था। मगर नरेशी सवाल देखकर ही थोड़ी सहम गई। क्योंकि, उनको इसका जवाब नहीं पता था और उनके पास लाइफलाइन भी नहीं बची थी। इसलिए ऐसे में अपने जीते हुए पैसे भी नरेशी गंवाना नहीं चाहती थी।

इसलिए नरेशी ने गलत जवाब देने से बेहतर खेल को वहीं से छोड़ना जरूरी समझा। खेल छोड़ने के बाद भी उनसे पूछा गया कि वो किसी एक ऑप्शन को चुनें। नरेशी ने जवाब दिया था, ऑप्शन ए- लॉटी डॉड, जो कि गलत था। इस तरह वो एक करोड़ वाले सवाल तक पहुंचकर भी जीत ना पाईं।

Advertisements

नरेशी मीणा ने कौन बनेगा करोड़पति में कितना जीता?

अब आप ये जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिरी वाला सवाल छोड़ने के बाद नरेशी मीणा ने कौन बनेगा करोड़पति से कितना ईनाम जीता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नरेशी मीणा को 50 लाख रुपए का ईनाम मिला है। इस तरह से वो 50 लाख जीतकर घर लौटी हैं।

कहां से हैं नरेशी मीणा

केबीसी 16 की कंटेस्टेंट नरेशी मीणा मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं। साथ ही ये भी जान लें कि वो इस 16वें सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं जो 15वें सवाल तक सफर तय की हैं। अब वह 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Read This- सोनाक्षी-जहीर की शादी वाला घर क्यों बिक रहा है, जानिए कारण | Sonakshi Sinha House News

नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहीं हैं

नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहीं हैं। इसलिए वो चाहती थीं कि एक करोड़ जीतकर अपना इलाज बेहतर तरीके से करा पाएं। लेकिन वो सिर्फ 50 लाख जीती हैं। फिर वो इस पैसे से अपना इलाज कराएंगी। बता दें, नरेशी सवाई माधोपुर में वुमन एंपावरमेंट विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। वो महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करती हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article
News in Image Share Link