Ad image
सीकर का मौसम

Showtime Web Series Hotstar: ‘लोग तो पुराना इमरान हाशमी देखना….’, वेब सीरीज शो टाइम को लेकर क्या कुछ बोले Emraan Hashmi?

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Showtime Web Series Hotstar Release Date: बॉलीवुड के सीरियल किसर रहे इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Interview) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज शो टाइम को लेकर काफी चर्चा में है। लंबे अंतराल के बाद इमरान हाशमी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इमरान हाशमी की शो टाइम वेब सीरीज 8 मार्च 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (hotstar ott web series) पर रिलीज होगी।

Grecy Saini
Written by: Grecy Saini - RJ, Sub Editor

Showtime Web Series Hotstar Release Date: बॉलीवुड के सीरियल किसर रहे इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Interview) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज शो टाइम को लेकर काफी चर्चा में हैं। लंबे अंतराल के बाद इमरान हाशमी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इमरान हाशमी की शो टाइम वेब सीरीज 8 मार्च 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (hotstar ott web series) पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में इमरान हाशमी के साथ मौनी राय, श्रेया सरन, राजीव खंडेलवाल और महिमा मकवाना आदि शामिल हैं।

अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में पूरी स्टारकास्ट से बात की गई। जहां इमरान हाशमी से पूछा गया कि कंगना रनौत आए दिन नेपोटिज्म पर बोलती आई हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने इस मुद्दे को खूब उठाया। वो आपकी को-स्टार भी रह चुकी हैं। उनके बारे में क्या कहना चाहेंगे? जवाब में इमरान ने कहा, ‘कंगना को एक आर्टिस्ट के तौर पर काफी पसंद करता हूं। हो सकता है कि उनके कुछ अलग अनुभव रहे हों। मैंने उनके साथ फिल्म गैंगस्टर में काम किया था।

उस फिल्म में मेरे से ज्यादा अहम रोल उन्हें मिला था। इस हिसाब से उन्हें उस वक्त ही अच्छा एक्सपोजर मिल गया था। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि यहां सिर्फ नेपोटिज्म वालों को ही मौके मिलते हैं। हालांकि, कंगना की अपनी एक सोच हो सकती है, लेकिन पूरी इंडस्ट्री को एक कटघरे में खड़ा करना सही नहीं है। इंडस्ट्री में सिर्फ कुछ ही लोग होंगे जो ड्रग्स लेते होंगे। पूरी इंडस्ट्री को ड्रगी कह देना गलत है।’

यह भी जरूर पढ़ें...

इस मुद्दे पर राजीव खंडेलवाल ने कहा, ’सुशांत के जाने का दुख हम सबको है, लेकिन उस वक्त इस घटना को एक राजनीतिक रंग दे दिया गया था। किसी भी चीज में अगर पॉलिटिक्स होने लगती है, तो मामला कुछ और ही हो जाता है। मेरे आस-पास किसी ने नहीं कहा कि वे फिल्में नहीं देखेंगे।

किसी ने नहीं कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री का बायकॉट करेंगे। बिजनेस पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था। फिल्मों ने उस वक्त भी अच्छा बिजनेस किया। उस वक्त जो फिल्में नहीं चलीं, उसके पीछे कारण सिर्फ इतना था कि उनका कंटेंट अच्छा नहीं था।’

जैसा कि इमरान हाशमी का नाम सुनते ही वो सीरियल किसर वाली इमेज सामने आती है। जबकि इन्होंने व्हाई चीट इंडिया, शंघाई और टाइगर-3 जैसी फिल्मों में संजीदा रोल भी किया है। इसे लेकर इमरान हाशमी ने बताया कि ‘सीरियल किसर वाली इमेज पहले थी, अब नहीं है। मेरी इमेज को मार्केटिंग के जरिए ऐसा बना दिया गया था। मैं इसे गलत भी नहीं मानता, क्योंकि इससे मेरी फिल्मों को फायदा पहुंच रहा था।

दिक्कत तब शुरू हुई जब मैंने आवारापन जैसी फिल्में करनी शुरू कीं। यह मेरी अब तक की बेस्ट फिल्म है। लोग इसे आज भी काफी पसंद करते हैं। हालांकि, उस वक्त यह फिल्म नहीं चल पाई। कारण यही था कि लोग मुझे उस रोल में एक्सेप्ट ही नहीं कर पाए। शायद वहां मेरी सीरियल किसर वाली इमेज ने फिल्म को नुकसान पहुंचा दिया।

मैंने समय के साथ अपने आप को बदलना चाहा तो लोगों ने कहा कि हमें पुराना इमरान हाशमी दोबारा चाहिए। हालांकि अब मुझे अलग-अलग किरदार निभाने हैं। मैं पुराने ढर्रे पर दोबारा नहीं आ सकता।’

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Grecy Saini
RJ, Sub Editor
Follow:
ग्रेसी सैनी मीडिया क्षेत्र में मनोरंजन बीट पर काम करती आ रही हैं। उनको बॉलीवुड, संगीत, नृत्य और फिल्मी दुनिया की खबरें लिखने का अनुभव हैं। इसके अलावा ग्रेसी महिलाओं के विषय पर भी लिखना पसंद करती हैं। वर्तमान में ग्रेसी 89.6 एमएफ सीकर में बतौर आरजे सीकर टॉकीज शो का संचालन करती हैं और एंटरटेनमेंट न्यूज राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]