Tahira Kashyap Cancer News Update: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने एक बार फिर कैंसर से लड़ाई शुरू कर दी है। साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर को हराने के बाद अब यह बीमारी सात साल बाद फिर से सामने आई है। यह मामला एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि आखिर क्यों कैंसर कभी-कभी इलाज के बाद भी वापस लौट आता है?
कैंसर के दोबारा होने का कारण क्या है?
मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, कई बार कैंसर की कोशिकाएं पूरी तरह खत्म नहीं होतीं, बल्कि शरीर में छिपी रह जाती हैं। ये कोशिकाएं सालों तक निष्क्रिय रह सकती हैं, लेकिन किसी समय फिर से सक्रिय हो जाती हैं। कुछ मामलों में ये इतनी सूक्ष्म होती हैं कि सामान्य स्कैन में भी नहीं दिखाई देतीं।
ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अमित माथुर बताते हैं, “कुछ कैंसर बेहद आक्रामक होते हैं और इलाज के दौरान शरीर के अन्य हिस्सों में फैल चुके होते हैं। माइक्रोस्कोपिक लेवल पर ये कोशिकाएं बची रह जाती हैं, जो बाद में बढ़कर दोबारा बीमारी का रूप ले लेती हैं।”
किन अंगों में फिर से होने का खतरा ज्यादा?
कैंसर अक्सर लिवर, फेफड़े, हड्डियों और दिमाग जैसे अंगों को अपना निशाना बनाता है। ये वे जगहें हैं जहां यह बिना किसी लक्षण के धीरे-धीरे पनपने लगता है।
किस तरह के कैंसर में रिलैप्स का खतरा अधिक?
कुछ खास प्रकार के कैंसर, जैसे ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर, एचईआर2 पॉजिटिव कैंसर, पैंक्रियाटिक कैंसर, गॉलब्लैडर कैंसर और इसोफेगस कैंसर में दोबारा होने की आशंका अधिक होती है। ऐसे मामलों में इलाज के बाद भी लंबे समय तक सतर्क रहने की जरूरत होती है।
कैसे करें बचाव?
- नियमित जांच: इलाज के बाद पहले दो साल हर तीन महीने में डॉक्टर से मिलें और जरूरी टेस्ट करवाते रहें।
- लिक्विड बायोप्सी: यह एडवांस टेस्ट कैंसर कोशिकाओं को शुरुआती स्टेज में ही पकड़ लेता है।
- स्वस्थ जीवनशैली: पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम और तनाव मुक्त रहने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
- स्क्रीनिंग जारी रखें: पहले कैंसर हो चुका है, तो नियमित रूप से मेडिकल चेकअप कराते रहें।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert