Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Shahrukh Khan Ramcharan Controversy: शाहरुख खान ने राम चरण को क्यों कहा ‘इडली’? आखिर क्यों हो रहा इस पर विवाद?

Shahrukh Khan Ramcharan Controversy: इसी बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। वीडियो में शाहरुख खान साउथ के सुपरस्टार राम चरण को ‘इडली राम चरण’ कहकर बुला रहे हैं। शाहरुख के इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। why Shahrukh Khan called idli to Ram Charan Controversy after video viral of anant ambani radhika pre wedding

Grecy Saini
Written by: Grecy Saini - RJ, Sub Editor
3 Min Read

Shahrukh Khan Ramcharan Controversy: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन अभी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर इस आयोजन से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में कहीं शाहरुख खान स्टेज पर बेटी सुहाना और वाइफ गौरी के साथ छम्मक छल्लो गाने पर परफॉर्म करते नजर आए, तो कहीं सलमान खान, सिंगर एकॉन के साथ ड्रम बजाते दिखे।

Advertisement

इसी बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। वीडियो में शाहरुख खान साउथ के सुपरस्टार राम चरण को ‘इडली राम चरण’ कहकर बुला रहे हैं। शाहरुख के इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है।

यह वीडियो इवेंट के दूसरे दिन का है। जब तीनों खान (शाहरुख, सलमान और आमिर) स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। तीनों ने पहले नाचो नाचो गाने का हुक स्टेप करने की कोशिश की और फिर राम चरण को यह स्टेप सिखाने के लिए स्टेज पर बुलाया।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

इस दौरान शाहरुख ने माइक पर मजाक करते हुए कहा, ‘नारकुंडा नारचप्पा इंडवंदिनी भेंड इडली राम चरण कम हेयर। पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ। लोगों के मिक्स रिएक्शंस आने लगे। कुछ का कहना था कि ये सिर्फ़ मज़ाक़ है। वहीं, एक्टर राम चरन की मेकअप आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर रियेक्ट कर कहा-
”मैं SRK की बहुत बड़ी फैन हूं पर उन्होंने जिस तरह से राम चरण को स्टेज पर बुलाया। मुझे वो सुनकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।’ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘भेंड इडली वड़ा राम चरण कहा है तू।’ इतना सुनकर मैं बाहर चली गई। यह राम चरण जैसे एक स्टार के लिए बहुत ही डिसरिस्पेक्टफुल था।”

साथ ही जेबा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और स्टेटमेंट शेयर किया था। पर बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। जेबा ने लिखा था- ‘यह अजीब है कि हर कोई हमें ‘कम’ पर करना चाहता है क्योंकि हम साउथ इंडिया से हैं, जबकि किसी आर्टिस्ट को उसी चीज के लिए तीन गुना अमाउंट दिया जाना ठीक है, अगर वह दिल्ली या मुंबई का है।’

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
RJ, Sub Editor
Follow:
ग्रेसी सैनी मीडिया क्षेत्र में मनोरंजन बीट पर काम करती आ रही हैं। उनको बॉलीवुड, संगीत, नृत्य और फिल्मी दुनिया की खबरें लिखने का अनुभव हैं। इसके अलावा ग्रेसी महिलाओं के विषय पर भी लिखना पसंद करती हैं। वर्तमान में ग्रेसी 89.6 एमएफ सीकर में बतौर आरजे सीकर टॉकीज शो का संचालन करती हैं और एंटरटेनमेंट न्यूज राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link