Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Jio-Airtel-Vi New Plan: अब महंगे रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म, TRAI के आदेश के बाद Jio-Airtel-Vi ने लॉन्च किए सस्ते प्लान

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Jio-Airtel-Vi New Plan: ट्राई के आदेश के बाद Jio, Airtel और Vi ने सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. अब आप कम पैसे में अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का लुत्फ उठा सकते हैं. इन नए प्लान्स की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. (Jio, Airtel, and Vi have launched affordable recharge plans after TRAI's order)

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Jio-Airtel-Vi New Plan: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आदेश के बाद, देश के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स Jio, Airtel और Vi ने अब केवल कॉलिंग और एसएमएस सेवाओं पर केंद्रित सस्ते रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन नए प्लान्स के साथ, ग्राहकों को अब महंगे डेटा पैक्स खरीदने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने पिछले महीने एक निर्देश जारी किया था, जिसके तहत टेलीकॉम कंपनियों से सिर्फ कॉलिंग और SMS पर फोकस्ड रिचार्ज प्लान्स पेश करने को कहा गया था। इस आदेश के बाद, कंपनियों ने सस्ते कॉलिंग और SMS प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलते।

Advertisements

Jio के सस्ते प्लान्स

Reliance Jio ने इस बदलाव के बाद दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें डेटा बेनिफिट्स नहीं दिए गए हैं, बल्कि सिर्फ कॉलिंग और SMS का ध्यान रखा गया है। Jio का पहला प्लान 458 रुपये का है, जिसमें ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा उपलब्ध है। वहीं दूसरा प्लान 1958 रुपये का है, जिसमें एक साल (365 दिन) की वैलिडिटी मिलती है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 3600 SMS मिलेंगे।

महत्वपूर्ण यह है कि Jio ने पहले जो सस्ते वैल्यू प्लान्स ऑफर किए थे, अब उन्हें हटा दिया है। अब ग्राहकों को सिर्फ कॉलिंग और SMS के लिए सस्ते विकल्प मिलेंगे।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

Airtel के सस्ते प्लान्स

Airtel ने भी TRAI के निर्देशों के बाद चार नए प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें से दो प्लान्स केवल कॉलिंग और SMS के लिए हैं। इन प्लान्स की कीमत 499 रुपये से शुरू होती है।

499 रुपये का प्लान: इसमें ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं।
548 रुपये का प्लान: इसमें 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 900 SMS और 7GB डेटा दिया गया है।
1959 रुपये का प्लान: इसमें ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते हैं।
2249 रुपये का प्लान: इसमें 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा है, जो 365 दिनों के लिए उपलब्ध है।

Advertisements

Vi का सस्ता प्लान

Vi (Vodafone Idea) ने इस प्रक्रिया में एक ही नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 1460 रुपये का है और इसमें 270 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस दौरान ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में डेटा की कोई सुविधा नहीं दी गई है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link