Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Lok Sabha Election Results 2024: सीकर सट्टा बाजार ने बताया, राजस्थान में BJP-Congress को कितनी सीटें मिल सकती हैं?

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का अंतिम चरण का मतदान आज जारी है। इसके बाद चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आने शुरू होंगे। सीकर सट्टा बाजार (Sikar Satta Bazar) ने बताया है कि भाजपा को राजस्थान में कितनी सीटें मिल सकती हैं। सीकर सट्टा बाजार का ये आकलन कईयों की नींद उड़ा सकता है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का अंतिम चरण का मतदान आज जारी है। इसके बाद चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आने शुरू होंगे। साथ ही सट्टा बाजार का आकलन सामने आने लगा है। सीकर सट्टा बाजार (Sikar Satta Bazar) ने बताया है कि भाजपा को राजस्थान में कितनी सीटें मिल सकती हैं। सीकर सट्टा बाजार का ये आकलन कईयों की नींद उड़ा सकता है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीकर सट्टा बाजार ने राजस्थान में भाजपा के लिए खुशखबरी दे दी है। सीकर सट्टा बाजार ने करीब 19-20 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है, इन सीटों पर राजस्थान में बीजेपी जीत सकती है।

इन सीटों से जीत सकती है बीजेपी और कांग्रेस

सीकर सट्टा बाजार का अनुमान है कि जोधपुर, राजसमंद, कोटा, झालावाड़-बारां, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर, पाली और अजमेर से बीजेपी निकल सकती है। जबकि, कांग्रेस का दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट जीतने का अनुमान बताया है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

ये पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Hot Seat: ये हैं देश की ‘हाई प्रोफाइल’ लोकसभा सीटें, जहां हारने वाले भी ‘हीरो’ से कम नहीं

जानिए सीकर लोकसभा सीट से कौन जीत रहा है?

राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार भी इससे पहले अपने आंकड़े शेयर कर चुका है। फलोदी सट्टा बाजार ने काफी पहले ये बता दिया था कि सीकर की लोकसभा सीट किस पार्टी के हिस्से में जा सकती है। यहां पर पढ़ सकते हैं कि सीकर लोकसभा से कौन जीत रहा है?

Advertisement

नोट- सीकर सट्टा बाजार के आंकड़ों की पुष्टि FMSikar नहीं करता है। ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है। चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आधिकारिक रूप से चुनाव आयोग जारी करेगा और वही आंकड़ा अंतिम माना जाता है।

लोकसभा चुनाव 2024 की बड़ी खबरें और लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की जानकारी आप एक ही जगह पर पढ़ें। सीकर एफएम के Lok Sabha Election 2024 (चुनाव की खबरों के लिए यहां क्लिक करें) पर लगातार खास रिपोर्ट ला रहा है।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link