Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

NEET PG 2025: अब एक ही शिफ्ट में होगी नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Supreme Court on NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 परीक्षा अब 3 अगस्त को एकल शिफ्ट में होगी। सुप्रीम कोर्ट ने दो शिफ्ट की योजना को खारिज करते हुए पारदर्शिता पर जोर दिया है।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Supreme Court on NEET PG 2025: नई दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। नीट पीजी 2025 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार, 6 जून को अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को 3 अगस्त 2025 को एकल शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दे दी है।

Advertisements

यह फैसला उस समय आया जब कोर्ट ने एनबीई के उस पहले निर्णय को खारिज कर दिया, जिसमें परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित करने की योजना थी। कोर्ट ने दो शिफ्ट वाले फैसले को “मनमाना” बताते हुए यह आदेश जारी किया।

याचिकाकर्ताओं ने उठाए थे दो शिफ्ट पर सवाल

पहले यह परीक्षा 15 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जानी थी। लेकिन यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट समेत कई याचिकाकर्ताओं ने इस प्रारूप पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने दलील दी थी कि अलग-अलग शिफ्टों में प्रश्नपत्रों की कठिनाई अलग हो सकती है, जिससे उम्मीदवारों के बीच असमानता पैदा होती है और निष्पक्षता पर असर पड़ता है।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया था कि परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में होनी चाहिए, ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

एनबीई ने बताया लॉजिस्टिक प्लान, कोर्ट ने दी स्वीकृति

एनबीई ने कोर्ट को सूचित किया कि एकल शिफ्ट में परीक्षा कराने के लिए करीब 1000 से ज्यादा केंद्र और 60 हजार से अधिक स्टाफ की जरूरत होगी। इसके अलावा सुरक्षित परीक्षा केंद्र, तकनीकी व्यवस्था और बिजली बैकअप जैसी तैयारियों की भी जरूरत है।

Advertisements

तकनीकी साझेदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 3 अगस्त को सबसे नजदीकी उपयुक्त तारीख बताया। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कराने की अनुमति दे दी। कोर्ट ने साफ किया कि अब और समय नहीं बढ़ाया जाएगा।

उम्मीदवारों को मिली राहत, अब नहीं रहेगा भ्रम

इस फैसले से मेडिकल उम्मीदवारों को राहत मिली है। वे दो शिफ्ट के कारण होने वाली असमंजस की स्थिति से परेशान थे। अब एक तय तारीख और समय मिलने से तैयारी में स्पष्टता आई है।

Advertisements

एनबीई जल्दी ही परीक्षा शहरों के आवंटन और एडमिट कार्ड से जुड़ी नई अधिसूचना जारी करेगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link