Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

LPG Cylinder New Price: मई के पहले दिन मिली Good News, गैस सिलेंडर इतने रुपये हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में क्या है नई दरें?

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

LPG Cylinder New Price in Jaipur Delhi Mumbai: तेल कंपनियों ने मई 2025 में 19 किलो कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹17 की कटौती की है। जानें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में नए रेट। घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
3 Min Read

LPG Cylinder New Price in Jaipur Delhi Mumbai: तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने आज यानी 1 मई से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 17 रुपये की कमी की गई है। इस बदलाव से रेस्तरां, होटल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को फायदा होगा, जो अपने दैनिक कामकाज के लिए इन सिलेंडरों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कोई राहत नहीं मिली है, क्योंकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें पहले जैसी ही बनी हुई हैं।

Advertisements

अप्रैल में भी दाम हुए थे कम

इससे पहले अप्रैल में भी कमर्शियल एलपीजी के दामों में 41 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। यह समायोजन अंतरराष्ट्रीय बाजार के दामों और विदेशी मुद्रा दर के आधार पर किया गया था। हालांकि, मार्च में इन सिलेंडरों के दाम 6 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। वर्तमान में, मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1713.50 रुपये, दिल्ली में 1762 रुपये, कोलकाता में 1868.50 रुपये और चेन्नई में 1921.50 रुपये है।

महानगरों में कमर्शियल एलपीजी के नए दाम (1 मई, 2025)

  • दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1747.50 रुपये होगी।
  • कोलकाता: सिटी ऑफ जॉय में यह कीमत 1851.50 रुपये तय की गई है।
  • मुंबई: मैक्सिमम सिटी में ग्राहकों को अब 1699 रुपये में 19 किलो का सिलेंडर मिलेगा।
  • चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी में इसकी कीमत 1906 रुपये रखी गई है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें (14.2 किलो)

  • दिल्ली – 853 रुपये
  • कोलकाता – 879 रुपये
  • मुंबई – 852.50 रुपये
  • चेन्नई – 868.50 रुपये
  • जयपुर- 856.50 रुपये
  • सीकर- 858.00 रुपये

भारतीय तेल निगम (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय बाजार और रुपये-डॉलर की दर के आधार पर एटीएफ और एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव करते हैं। इस बार कमर्शियल सिलेंडर के दामों में मामूली गिरावट से व्यापारियों को कुछ राहत मिली है, लेकिन आम आदमी को घरेलू सिलेंडर पर कोई छूट नहीं मिल पाई है।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
News in Image Share Link