Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Jaipur LPG Tanker Blast: तेज धमाके से थर्रा उठा जयपुर, अब तक 5 की मौत, 150 घायल, दर्जनों मकान-वाहन क्षतिग्रस्त

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में 5 की मौत, दर्जनों वाहन और दुकानें खाक, राहत कार्य जारी

FM Sikar
Written by: FM Sikar
4 Min Read

Jaipur LPG Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अजमेर रोड स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास एक एलपीजी टैंकर में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। हादसे में अब तक 5 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

Advertisements

कैसे हुआ हादसा?

एलपीजी टैंकर बगरू की ओर से आ रहा था और टर्न लेने के दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि टैंकर में तुरंत आग लग गई और एक बड़ा धमाका हुआ। धमाके की आवाज करीब 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आग ने कुछ ही पलों में आसपास खड़े वाहनों और इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

भारी नुकसान और मौतें

इस भीषण हादसे में 29 ट्रक, एक ऑटो, दो बसें, पांच कारें और तीन बाइक जलकर खाक हो गए। इसके अलावा, आग की लपटों ने 300-400 मीटर के दायरे में भारी तबाही मचाई। आसपास की 20 से अधिक दुकानें, एक पाइप फैक्ट्री और गोदाम आग में जल गए। कुछ दुकानों की छतें और शटर भी धमाके के कारण टूट गए।

घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों और घायलों की पहचान का काम जारी है। प्रशासन ने सभी घायलों को तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Advertisements

हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल

धमाके के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन ने हाईवे को खाली करवाया और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है, और लोग अपने घरों से बाहर आ गए।

Advertisements

राहत और बचाव कार्य तेज

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसीपी बगरू हेमेन्द्र शर्मा, कलेक्टर जितेन्द्र सोनी और डीसीपी अमित बुड़ानिया पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस बल और दमकल विभाग की कई गाड़ियां राहत कार्य में लगी हुई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

मुख्यमंत्री का दौरा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने सभी पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधि अभिषेक चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

एलपीजी पाइपलाइन पर खतरा टला

हादसे की जगह के पास से इंडियन ऑयल की एक एलपीजी पाइपलाइन गुजर रही थी। आग के फैलने से पहले ही अधिकारियों ने पाइपलाइन की गैस आपूर्ति को बंद करवा दिया, जिससे एक बड़े खतरे को टाला जा सका।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने आम जनता से शांत रहने की अपील की है। घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article
News in Image Share Link