Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan Heavy Rain Alert: ‘उफनती नदियां, ढहते घर’, राजस्थान में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 48 घंटे इन जिलों पर रहेंगे भारी

Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान में भारी बारिश से हालात खराब, नदियां उफनाई, घर ढहे, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 48 घंटे तक अलर्ट।

Written by: Rajasthan Desk - News
4 Min Read

Rajasthan Heavy Rain Alert Today: राजस्थान में सक्रिय मानसून ने सोमवार को तबाही के कई दृश्य सामने ला दिए। सरदारशहर की भीड़भाड़ वाली लेडीज मार्केट में तेज बारिश के दौरान एक पुरानी हवेली का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बारिश से बचने के लिए खड़े लोग अचानक मलबे में दब गए। इस दर्दनाक घटना में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत कार्य तुरंत शुरू किए गए।

Advertisement

बारां में बारिश बनी मुसीबत, पानी ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त

बारां जिले में मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शहर की गलियों और मुख्य सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है। प्रताप चौक और आसपास के बाजारों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज करते हुए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है ताकि प्रभावित लोग सहायता प्राप्त कर सकें। लोगों से संयम और सहयोग की अपील की गई है।

आईएमडी का चेतावनी भरा अलर्ट, पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग खतरे

भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए ताजा चेतावनी जारी की है। पूर्वी हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी और तेज बारिश की आशंका जताई गई है। टोंक और बूंदी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां 50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, साथ ही वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना भी है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

24 से 27 जून तक खतरे का दौर, प्रशासन ने संभाली कमान

राज्य में 24 जून से 27 जून तक बारिश का दौर तेज रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन चार दिनों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए राहत और बचाव टीमें तैयार कर ली हैं। लोगों को बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

राज्यभर के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अलवर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर सहित कई जिलों में 24 जून को ऑरेंज अलर्ट और अजमेर, सीकर, बीकानेर जैसे जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है। 25 और 26 जून को भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है। इन अलर्ट्स का मतलब है कि इन क्षेत्रों में तेज बारिश और आंधी का खतरा बना हुआ है। लोगों से सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

Advertisement

तापमान और हवा की चाल भी बनी चिंता का विषय

राजस्थान के कुछ इलाकों में जहां बारिश राहत लेकर आई है, वहीं श्रीगंगानगर जैसे स्थानों पर अभी भी गर्मी का कहर जारी है। यहां सोमवार को तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र का असर राजस्थान पर भी पड़ रहा है, जिससे पूर्वी हिस्सों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link