Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Bharat Bandh In Sikar: स्कूल-कॉलेज से लेकर बाजार तक बंद, सीकर में भारत बंद का दिख रहा असर

Bharat Bandh In Sikar: आज 21 अगस्त को भारत बंद किया गया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से इस बंद की घोषणा की गई। एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर ये बंद किया जा रहा है। देखिए सीकर में भारत बंद का असर।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Bharat Bandh In Sikar: आज 21 अगस्त को भारत बंद किया गया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से इस बंद की घोषणा की गई। एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर ये बंद किया जा रहा है।

Advertisement

सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी और एसपी भुवन भूषण यादव ने मंगलवार को इस संबंध में बैठक बुलाई थी। साथ ही बंद के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अपील भी की थी। आज बुधवार को सीकर में स्कूल-कॉलेज, दुकानें बंद हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी कई गई है ताकि शांति बरकार रहे। आज चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती दिख रही है।

कई जगहों खले दुकानों को एससी-एसटी संगठनों की ओर से भारत बंद को सफल बनाने के लिए बंद कराया जा रहा है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी के अलावा अन्य एससी-एसटी समर्थक दलों की ओर से बाजारों को बंद रखने की अपील की गई है। साथ ही ये कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट को फैसला वापस लेने को अड़े हुए हैं।

जान लें, देश के 21 संगठनों ने इस भारत बंद का समर्थन किया है।

Advertisement

जानिए क्यों है आज भारत बंद

Bharat Bandh News Update In Hindi

गौरतलब है, देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला दिया था। इसे साधारण तौर समझने के लिए कह सकते हैं कि कोर्ट ने कहा था कि एससी-एसटी आरक्षण का लाभ उनको नहीं मिलना चाहिए जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं। इस फैसले को लेकर एससी-एसटी वर्ग नाखुश है और एससी-एसटी समर्थक दल भी इसको लेकर विरोध करना शुरू कर दिए।

Advertisement

पूर्व CM गहलोत ने भारत बंद पर क्या कहा

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में देशभर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग ने कल 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। मैं समाज के सभी वर्गो से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहें ना फैलाएं। हम सभी को समाज में एक साथ रहना है इसलिए ऐसा कोई कृत्य ना करें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।”

ये भी पढ़िए- Sikar Rain Alert: सीकर में बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में भी बरस सकते हैं काले बादल

Advertisement

आमजन को हो रही है परेशानी

आज भारत बंद होने के कारण आमजनों को परेशानी हो रही है। यातायात पूरी तरह से बाधित है। इसलिए डेयरी प्रोडक्ट्स दूध, दही और सब्जी जैसी जरूरी चीजें भी नहीं मिल रही हैं। साथ ही कई लोग बस स्टैंड आदि पर गाड़ियों की प्रतीक्षा में भी खड़े दिख रहे हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link