Communication Vidya Program: सीकर में स्कूली बच्चों में कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ाने के उद्देश्य से नैनादित्य मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कम्युनिकेशन विद्या प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को Communication Vidya (Ed-Tech स्टार्टअप कंपनी) और I-start (राजस्थान सरकार) की तरफ से श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस सेमिनार में कम्युनिकेशन कोच शांतनु से विद्यार्थियों ने संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास के महत्व को समझा और उन्हें भविष्य में किस प्रकार इनका उपयोग करना है, इस बारे में गहन ज्ञान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को विकसित करना है ताकि वे अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही I-Start के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ जयवीर सिंह शिला (समन्वयक I-Start सीकर) द्वारा प्रदान की गईं। I-Start जो की राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और उनके मार्गदर्शन के लिए बनाई गई योजना है ,जिसके तहत युवाओं को उद्योग लगाने व रोजगार के साधन मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शीशराम कुल्हारी (जिला शिक्षा अधिकारी, सीकर) रहे।
इसके साथ ही राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड्स जिला मुख्यालय सीकर की ओर से, श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशाल जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला वे लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बालक बालिकाओं को अपनी अभिरुचि के अनुसार लघु उद्योग प्रशिक्षण व व्यापार मैं अपना करियर बनाने के लिए जागृत किया जाता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
Communication Vidya: 89.6 एफएम सीकर का कम्युनिकेशन विद्या प्रोग्राम, बच्चों के लिए कैसे बन रहा वरदान?
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






