G20 Youth Summit 2025 South Africa: राजस्थान के सीकर जिले के डॉ. शिवम अग्रवाल (Dr. Shivam Agarwal) जल्द ही जिले और प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हैं। उन्हें भारत सरकार की ओर से दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले जी20 युवा शिखर सम्मेलन (Y20) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। यह सम्मेलन 18 से 22 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा।
भारत से चुने गए पांच युवा प्रतिनिधियों में शामिल
भारत सरकार ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए केवल पांच युवाओं का चयन किया है। इनमें सीकर के डॉ. शिवम अग्रवाल को जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता विषय पर भारत की ओर से विचार रखने का अवसर मिलेगा।

युवाओं की वैश्विक आवाज बनेगा Y20 मंच
युवा 20 (Y20), जी20 देशों का आधिकारिक युवा मंच है। इस बार 2025 का थीम है “वैश्विक प्रगति के लिए युवा: एकजुटता के लिए एकजुट होना, समानता को बढ़ावा देना, स्थिरता को बढ़ावा देना”। इस मंच के जरिए युवाओं की आवाज सीधे वैश्विक नीतियों में शामिल की जाएगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर से विश्व पटल तक की यात्रा
डॉ. शिवम अग्रवाल का जन्म 6 मई 1998 को हुआ। उन्होंने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जयपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई की और महात्मा गांधी हॉस्पिटल, जयपुर में इंटर्नशिप पूरी की। चिकित्सा के साथ-साथ उन्होंने शोध कार्य और समाज सेवा में भी विशेष पहचान बनाई।
समाजसेवा में अग्रणी भूमिका
- 2016 में “Selfless For Helpless” संस्था की स्थापना कर 200+ वालंटियर्स के साथ लगातार सेवा कार्य।
- 50+ रक्तदान शिविर आयोजित कर 4000 यूनिट रक्त एकत्रित।
- 20 से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और 10,000+ कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंचाए।
- पर्यावरण बचाने के लिए कई वृक्षारोपण अभियान।
- युवाओं को जोड़ने के बड़े अभियान
- जयपुर में साइक्लोथॉन आयोजित किया, जिसमें 2017 में 5000 और 2025 में 12,000 से अधिक युवाओं की भागीदारी।
- 2025 में धुंधाड़ टॉक्स फेस्ट के सह-संयोजक बने, जिसमें 7000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया।
जिम्मेदार पदों पर सक्रियता
- हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान में जयपुर महानगर युवा शक्ति प्रमुख
- पूर्व में आरएसएस, जयपुर प्रांत में महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य टोली सदस्य।
जिले व राज्य के लिए गर्व का पल
डॉ. शिवम अग्रवाल का चयन न केवल सीकर जिले के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि पूरे राजस्थान और भारत के लिए भी सम्मान की बात है। जोहान्सबर्ग में होने वाला यह सम्मेलन उनके नेतृत्व, शोध और सामाजिक कार्यों को वैश्विक पहचान दिलाने का माध्यम बनेगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert
🎂🎂🎂
Congratulations 🎉
हार्दिक शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाइयां
जितेन्द्र सिंह राजावत
जिला उपाध्यक्ष भाजपा दौसा
कार्य समिति सदस्य श्री राजपूत सभा
Congratulations Bhai
Congatulation ji
जय श्री कृष्णा बहुत बहुत बधाई राधे राधे जय हो
Congratulations
Many congratulations🎉🎉🥳🥳
Congratulations
Congratulations 👍
Congratulations