Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

G20 Youth Summit 2025: सीकर का बेटा करेगा देश का नाम रोशन, G20 युवा शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ. शिवम अग्रवाल

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

G20 Youth Summit 2025 South Africa: राजस्थान के सीकर के डॉ. शिवम अग्रवाल G20 युवा शिखर सम्मेलन 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, दक्षिण अफ्रीका में करेंगे देश का मान बढ़ाया।

Naveen Parmuwal
Written by: Naveen Parmuwal - Deputy Editor
3 Min Read

G20 Youth Summit 2025 South Africa: राजस्थान के सीकर जिले के डॉ. शिवम अग्रवाल (Dr. Shivam Agarwal) जल्द ही जिले और प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हैं। उन्हें भारत सरकार की ओर से दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले जी20 युवा शिखर सम्मेलन (Y20) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। यह सम्मेलन 18 से 22 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा।

Advertisements

भारत से चुने गए पांच युवा प्रतिनिधियों में शामिल

भारत सरकार ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए केवल पांच युवाओं का चयन किया है। इनमें सीकर के डॉ. शिवम अग्रवाल को जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता विषय पर भारत की ओर से विचार रखने का अवसर मिलेगा।

5c541abb 7c04 44bf bcd3 0882b4225580 - FM SIKAR News

युवाओं की वैश्विक आवाज बनेगा Y20 मंच

युवा 20 (Y20), जी20 देशों का आधिकारिक युवा मंच है। इस बार 2025 का थीम है “वैश्विक प्रगति के लिए युवा: एकजुटता के लिए एकजुट होना, समानता को बढ़ावा देना, स्थिरता को बढ़ावा देना”। इस मंच के जरिए युवाओं की आवाज सीधे वैश्विक नीतियों में शामिल की जाएगी।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

सीकर से विश्व पटल तक की यात्रा

डॉ. शिवम अग्रवाल का जन्म 6 मई 1998 को हुआ। उन्होंने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जयपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई की और महात्मा गांधी हॉस्पिटल, जयपुर में इंटर्नशिप पूरी की। चिकित्सा के साथ-साथ उन्होंने शोध कार्य और समाज सेवा में भी विशेष पहचान बनाई।

समाजसेवा में अग्रणी भूमिका

  • 2016 में “Selfless For Helpless” संस्था की स्थापना कर 200+ वालंटियर्स के साथ लगातार सेवा कार्य।
  • 50+ रक्तदान शिविर आयोजित कर 4000 यूनिट रक्त एकत्रित।
  • 20 से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और 10,000+ कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंचाए।
  • पर्यावरण बचाने के लिए कई वृक्षारोपण अभियान।
  • युवाओं को जोड़ने के बड़े अभियान
  • जयपुर में साइक्लोथॉन आयोजित किया, जिसमें 2017 में 5000 और 2025 में 12,000 से अधिक युवाओं की भागीदारी।
  • 2025 में धुंधाड़ टॉक्स फेस्ट के सह-संयोजक बने, जिसमें 7000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया।

जिम्मेदार पदों पर सक्रियता

  • हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान में जयपुर महानगर युवा शक्ति प्रमुख
  • पूर्व में आरएसएस, जयपुर प्रांत में महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य टोली सदस्य।

जिले व राज्य के लिए गर्व का पल

डॉ. शिवम अग्रवाल का चयन न केवल सीकर जिले के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि पूरे राजस्थान और भारत के लिए भी सम्मान की बात है। जोहान्सबर्ग में होने वाला यह सम्मेलन उनके नेतृत्व, शोध और सामाजिक कार्यों को वैश्विक पहचान दिलाने का माध्यम बनेगा।

Advertisements

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Naveen Parmuwal
Deputy Editor
Follow:
नवीन पारमुवाल एक युवा डिजिटल पत्रकार और अनुभवी कंटेंट विशेषज्ञ हैं। राजस्थान के सीकर से ताल्लुक रखने वाले नवीन ने पिछले 6 सालों में डिजिटल मीडिया और न्यूज इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने राजस्थान के नंबर वन अखबार राजस्थान पत्रिका से अपने करियर की शुरुआत की। जमीनी स्तर पर रिपोर्टिंग के जरिए उन्होंने लोकल मुद्दों, घटनाओं और समाज से जुड़ी खबरों को नजदीक से देखा और पाठकों तक पहुंचाया।बाद में पत्रिका.कॉम के साथ डिजिटल पत्रकारिता में कदम रखते हुए नवीन ने प्रदेश, राजनीति, व्यापार, तकनीक, मनोरंजन और अंतरराष्ट्रीय खबरों जैसे अहम मोर्चों को संभाला। उन्होंने ईटीवी भारत और वनइंडिया हिंदी जैसे न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर काम करते हुए न्यूज एडिटिंग, कंटेंट मैनेजमेंट और होमपेज ऑपरेशंस में अपनी गहरी पकड़ बनाई।तेज और सटीक रिपोर्टिंग के साथ-साथ SEO ऑप्टिमाइजशन और ऑडियंस एंगेजमेंट में उनकी दक्षता ने उन्हें डिजिटल मीडिया में अलग पहचान दिलाई।पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें पंडित झाबरमल शर्मा पत्रकारिता पुरस्कार (डिजिटल) और गोल्डन अवॉर्ड- पत्रिका.कॉम प्रमुख हैं।
News in Image Share Link