Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Khatushyam ji Viral Letter: “घर लौटूं तब तक सगाई करवा देना!”, बाबा श्याम के दरबार में कुंवारे की अनोखी प्रार्थना, पढ़ें वायरल अर्जी

Khatushyam ji Viral Letter: सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में एक कुंवारे युवक की अनोखी प्रार्थना वायरल हो रही है। उसने बाबा श्याम से प्रार्थना की है कि घर लौटने तक उसकी सगाई हो जाए। इस पत्र ने भक्तों का ध्यान खींचा है।

Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Khatushyam ji Viral Letter for Shadi: राजस्थान के सीकर में प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में इन दिनों एक पर्ची ने भक्तों का ध्यान खींचा हुआ है। यह पर्ची किसी आम पत्र से अलग है। इसमें एक कुंवारे युवक ने अपनी शादी की कामना बाबा श्याम के चरणों में रखते हुए भावुक विनती की है। उसने लिखा है कि जब तक वह अपने घर लौटे, तब तक उसकी सगाई तय हो जाए। साथ ही उसने नौकरी में तरक्की और शादी के तुरंत बाद बाबा के दर्शन का संकल्प भी लिया है। उसने यह भी वादा किया कि विवाह होते ही वह बाबा को सवा किलो मिठाई का भोग अर्पित करेगा।

Advertisement

गुमनाम पर्ची, लेकिन भावनाओं से भरपूर

इस पत्र में न तो भेजने वाले का नाम है और न ही कोई पता, लेकिन उसकी भावनाएं बेहद स्पष्ट हैं। यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे लोगों को यह समझ आ रहा है कि भक्त बाबा श्याम के प्रति कितनी आस्था रखता है। वह न सिर्फ शादी के लिए प्रार्थना कर रहा है, बल्कि उसमें पूरा विश्वास भी जता रहा है कि बाबा की कृपा से उसका जीवन बदल सकता है।

Khatushyam ji Viral Letter: "घर लौटूं तब तक सगाई करवा देना!", बाबा श्याम के दरबार में कुंवारे की अनोखी प्रार्थना, पढ़ें वायरल अर्जी

खाटूश्यामजी मंदिर में मनोकामनाएं पर्ची के जरिये व्यक्त करने की परंपरा

खाटूश्यामजी मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यहां भक्तगण अपनी मन की मुरादें बाबा को चिट्ठी के रूप में समर्पित करते हैं। इन पत्रों में वे अपने दुख-दर्द, इच्छाएं और समस्याएं बाबा के सामने रखते हैं, जिनके साथ नारियल और भगवा धागा बांधना भी आम है। यह तरीका एक गहरी आस्था का परिचायक है और मान्यता है कि बाबा सच्चे मन से की गई हर विनती जरूर सुनते हैं।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

सिर्फ एक पर्ची नहीं, आस्था का प्रतीक

यह हालिया वायरल चिट्ठी एक उदाहरण है उस अटूट श्रद्धा का, जिससे हजारों-लाखों लोग बाबा के दरबार में आते हैं। उनकी मान्यता है कि बाबा श्याम की कृपा से जीवन में सभी बाधाएं दूर होती हैं और नए रास्ते खुलते हैं। चाहे रोजगार की बात हो, रिश्तों की या व्यक्तिगत संघर्षों की, खाटूश्यामजी के भक्त अपनी हर चिंता बाबा के चरणों में छोड़ देते हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link