Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Khatushyamji Fight Video: खाटूश्यामजी में बवाल, दुकानदार और श्रद्धालुओं में चलीं लाठियां, कई लोग घायल, इलाके में तनावपूर्ण माहौल

Viral Fight Video Khatushyamji: खाटूश्यामजी में बारिश के दौरान श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। वायरल वीडियो में लाठीचार्ज के दृश्य सामने आए हैं। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, कई लोग घायल हुए हैं।

Written by: Rajasthan Desk - News
2 Min Read

Viral Fight Video Khatushyamji: बाबा श्याम की पावन नगरी खाटूश्यामजी में हुई झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह विवाद श्याम कुंड के पास उस वक्त हुआ जब बारिश से बचने के लिए कुछ श्रद्धालु एक दुकान में घुस गए, जिसके बाद दुकानदारों से उनकी तीखी बहस हो गई।

Advertisement

यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब खाटू में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी और उसी समय तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए कुछ श्रद्धालु एक दुकान में शरण लेने पहुंचे। लेकिन दुकान मालिक ने उन्हें वहां से निकलने को कह दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर लाठीचार्ज तक पहुंच गई।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। झगड़े के दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तेज बारिश के बीच कई लोग लाठियों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

यह भी जरूर पढ़ें...

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि घटना में शामिल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और श्रद्धालुओं का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

फिलहाल मंदिर प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन पर सवाल जरूर उठने लगे हैं।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link