Ad image
सीकर का मौसम

Power Cut in Sikar: क्या हर साल गर्मियों में ही सुधरती हैं लाइनें? भीषण गर्मी में घंटों की बिजली कटौती ने बढ़ाई मुश्किलें, जनता बेहाल

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Power Cut in Sikar News: गर्मी का मौसम शुरू होते ही सीकर जिले में बिजली (Sikar bijli katoti today) की आंख-मिचौली शुरू हो गई है। तापमान के चढ़ते ही आमजन को बिजली संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग (Rajasthan Bijli Vibhag) द्वारा मरम्मत और रखरखाव के नाम पर रोजाना कई इलाकों में तीन से अधिक घंटे की बिजली कटौती की जा रही है।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
Updated: April 16, 2025 07:00 AM (IST)

Power Cut in Sikar News: गर्मी का मौसम शुरू होते ही सीकर जिले में बिजली (Sikar bijli katoti today) की आंख-मिचौली शुरू हो गई है। तापमान के चढ़ते ही आमजन को बिजली संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग (Rajasthan Bijli Vibhag) द्वारा मरम्मत और रखरखाव के नाम पर रोजाना कई इलाकों में तीन से अधिक घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। इससे आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

जहां एक ओर सूरज की तपिश लोगों को बेहाल किए हुए है, वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती ने उनके हालात और खराब कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विभाग को हर साल गर्मियों में ही मरम्मत का ख्याल क्यों आता है? यदि ये काम समय रहते ठंड के मौसम में कर लिया जाए तो गर्मियों में जनता को राहत मिल सकती है। लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है।

सीकर शहर में ही बार-बार बिजली कटौती से जनता बेहाल (Power Cut in Sikar Rajasthan)

सीकर शहर के राधाकिशनपुरा (Radhakishanpura Sikar) और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की लगातार ट्रिपिंग (बार-बार कटौती) से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिन हो या रात, बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों तक बिजली गुल रहती है और जब भी शिकायत की जाती है, तो विद्युत विभाग का एक ही जवाब होता है – “लाइन में फॉल्ट है, जल्द ठीक कर देंगे।”

यह भी जरूर पढ़ें...

स्थानीय निवासियों का कहना है कि दिनभर में 5 से 7 बार बिजली ट्रिप हो रही है, जिससे न केवल घरेलू उपकरणों को नुकसान हो रहा है, बल्कि दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। गर्मी के मौसम में पंखे, कूलर और फ्रिज के बिना रहना मुश्किल हो रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस गंभीर समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे।

क्या है असली वजह?

लोगों का आरोप है कि लाइन फॉल्ट के नाम बिजली विभाग अघोषित कटौती कर रहा है। कई बार तो बिजली कुछ मिनटों के लिए आती है और फिर चली जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को बार-बार परेशानी उठानी पड़ रही है।

जनता की मांग – तुरंत सुधार हो

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि विद्युत विभाग इस समस्या को तुरंत ठीक करे और बिजली आपूर्ति को स्थिर बनाए। उनका कहना है कि अगर वास्तव में लाइन में कोई खराबी है, तो उसे जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए, न कि लोगों को झूठे बहाने देकर टालमटोल किया जाए।

लक्ष्मणगढ़: बुधवार को तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति (Laxmangarh Bijali Katoti News)

बिजली विभाग ने 16 अप्रैल, बुधवार को लक्ष्मणगढ़ उपखंड के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहने की सूचना जारी की है। विभाग के अनुसार मानासी, हमीरपुरा और खुड़ी जीएसएस पर मेंटेनेंस और तकनीकी सुधार का कार्य किया जाएगा। इस कारण 16 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान हमीरपुरा, मनासिया, खोरू, कंटेवा, प्रतापपुरा, घस्सू सहित अन्य गांवों में बिजली नहीं मिलेगी। विभाग का कहना है कि सुधार कार्य आवश्यक है ताकि भविष्य में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

खाटूश्यामजी: बुधवार को इन क्षेत्रों में नहीं मिलेगी बिजली (Khatushyam ji Bijali Katoti News)

खाटूश्यामजी क्षेत्र में भी बुधवार को बिजली आपूर्ति पर असर पड़ेगा। यहां के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े 33 केवी फीडरों – खाटूश्यामजी, लामियां और लाम्पुआ – की बिजली आपूर्ति सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बंद रखी जाएगी। कनिष्ठ अभियंता हेमंत बाजिया ने जानकारी दी कि जीएसएस पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना जरूरी है, ताकि गर्मियों के दौरान तकनीकी समस्याएं ना आएं। सहायक अभियंता राकेश कुमार महला ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि कटौती के समय में बार-बार कर्मचारियों को फोन न करें, ताकि कार्य समय पर पूरा हो सके।

आखिर गर्मी में क्यों जागता है विभाग?

हर साल गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती की समस्या सामने आना एक गंभीर मुद्दा बन चुका है। मरम्मत और सुधार कार्य समय पर न होना, विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। जब तापमान बढ़ता है और लोग कूलर, पंखों पर निर्भर होते हैं, तब बिजली बंद कर देना आम जनता के साथ अन्याय है। मरम्मत का कार्य सर्दियों में भी किया जा सकता है, जब बिजली की जरूरत कम होती है। समय पर योजना बनाकर कार्य किए जाएं तो गर्मी में राहत मिल सकती है। जनता को अब सिर्फ आश्वासन नहीं, समाधान चाहिए।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in