Sikar Bijali Katoti Today: आज सीकर के कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग ने बताया है कि दीपावली की तैयारियों के चलते मेंटिनेंस के लिए कुछ जगहों पर बिजली सप्लाई रोकी जाएगी।
कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित
सीकर में आज कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। बिजली विभाग के सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार महिचा ने बताया कि गांधी नगर के 33/11 केवी जीएसएस पर मेंटिनेंस का काम चलने वाला है। इसके चलते धोद रोड, कंवरपुरा रोड, पालवास रोड, और योजना नगर के आस-पास बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
कितने बजे से कितने बजे तक बिजली जाएगी
बिजली कटौती का समय सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। इस दौरान मेंटिनेंस का काम किया जाएगा ताकि दीपावली के समय बिजली सप्लाई में कोई दिक्कत न हो।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
लोगों से की गई खास अपील
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें। विभाग ने लोगों को इस असुविधा के लिए सहयोग की गुजारिश की है और भरोसा दिलाया है कि काम जल्दी पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert







