Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Sikar News: राधाकिशनपुरा से बाइपास तक बदलेगा नजारा, 40 फीट सड़क चौड़ी करने का काम शुरू, 50 हजार लोगों को होगा फायदा

Sikar News, Sikar Master Plan: सीकर में मास्टर प्लान के तहत बड़ा सड़क चौड़ीकरण अभियान शुरू, राधाकिशनपुरा (Radhakishanpura Under Pass) से वंदेमातरम चौक तक हटेंगे अतिक्रमण, जाम से मिलेगी राहत।

Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Sikar News, Sikar Master Plan: सीकर शहर की सड़कों को मास्टर प्लान के अनुसार विकसित करने की दिशा में नगर परिषद ने ठोस कदम उठाया है। पहले चरण में राधाकिशनपुरा अंडरपास (Radhakishanpura Sikar underpass) से लेकर वंदेमातरम चौक तक की सड़क को 40 फीट चौड़ा करने की तैयारी कर ली गई है। इस काम को अमलीजामा पहनाने के लिए करीब 200 मकान और दुकानों के मालिकों को नोटिस भेजे जा चुके हैं।

Advertisement

खुद हटाया अतिक्रमण, लोगों ने दिखाई जागरूकता

नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण चिन्हित करते हुए चिन्ह भी लगाए गए थे। इसके बाद कुछ लोगों ने बिना किसी दबाव के खुद अपने चबूतरे, रैम्प और अन्य अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया है। इनमे किशन लाल शर्मा, मनोज, जीएल सैनी, मांगीलाल, रामचंद्र और मालाराम जैसे कई निवासियों ने पहल करते हुए अपने स्तर पर निर्माण हटाए।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, बाइपास तक रास्ता होगा आसान

इस सड़क के चौड़ी होने से राधाकिशनपुरा जोन की 70 से ज्यादा कॉलोनियों को सीधा फायदा मिलेगा। लोगों को जाम से निजात मिलेगी और बाइपास तक पहुंचना पहले से आसान हो जाएगा। इस पहल से शहर का यातायात दबाव भी कम होगा और मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही सुगम हो सकेगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

जलभराव की समस्या भी होगी कम

इस क्षेत्र में लंबे समय से जलभराव की परेशानी बनी हुई थी, खासकर उन जगहों पर जहां अतिक्रमण के चलते नालियों का निर्माण नहीं हो पा रहा था। अब सड़क चौड़ी होने के साथ-साथ जल निकासी की बेहतर व्यवस्था बन सकेगी, जिससे बारिश के दिनों में लोगों को राहत मिलेगी।

अगला लक्ष्य बाइपास तक चौड़ीकरण, कोचिंग हब से बढ़ेगा कनेक्टिविटी

शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए नगर परिषद अगला चरण बंदेमातरम चौक से बाइपास तक सड़क चौड़ी करने पर काम करेगी। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम से बाइपास तक के रास्ते को भी मास्टर प्लान के अनुसार विकसित किया जाएगा, जिससे कोचिंग हब तक पहुंचना और आसान होगा।

Advertisement

आयुक्त बोले- शहर को जाममुक्त और सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास

नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत शर्मा के अनुसार, मास्टर प्लान के तहत शहर की प्रमुख सड़कों को चौड़ा करने का अभियान लगातार जारी रहेगा। पहले चरण की सफलता के बाद अन्य इलाकों में भी इसी तर्ज पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि सीकर शहर और अधिक व्यवस्थित और सुगम बन सके।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link