Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Sikar News: लाखों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार नगर पालिका अधिकारी, सीकर में ACB ने ऐसे पकड़ा

Sikar News: सीकर एसीबी (Anti Corruption Bureau) की टीम ने एक नगरपालिका अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा। जमीन का नक्शा पास करने के लिए 1 लाख 25 हजार की रिश्वत ले रहा था जिसकी भनकर मिलने पर सीकर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (Sikar ACB) ने 6 घंटे कार्रवाई की।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
2 Min Read

Sikar News: सीकर एसीबी (Anti Corruption Bureau) की टीम ने एक नगरपालिका अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा। जमीन का नक्शा पास करने के लिए 1 लाख 25 हजार की रिश्वत ले रहा था जिसकी भनकर मिलने पर सीकर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (Sikar ACB) ने 6 घंटे कार्रवाई की।

Advertisement

गुरुवार को श्रीमाधोपुर के अजीतगढ़ की नगर पालिका के ईओ परमवीर दुलार को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया। एसीबी डिप्टी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका के कमरे में करीब छह घंटे तक कार्रवाई चली। इस एक्शन के बाद नगर पालिका कार्यालय में हडकंप मचा।

नक्शा पास करने के लिए मांगे थे 2 लाख रुपए

बताया जा रहा है कि आवासीय कॉलोनी का नक्शा पास करने के लिए नगर पालिका ईओ परमवीर दुलार ने एक शख्स से 2 लाख की रिश्वत की मांगी थी। इसकी शिकायत एसीबी को 26 जून को दी गई थी। इसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने इसको लेकर गिरफ्तारी की।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

नगर पालिका अधिकारी ने दी थी धमकी

सीकर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के डिप्टी रविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 26 जून 2024 को बताया था कि वह अजीतगढ़ कस्बे में लक्ष्मी नगर नाम से कॉलोनी बना रहा है। इसके लिए गिरफ्तारी नगर पालिका अधिकारी ने जमीन से संबंधित नक्शा व एनओसी को कैंसिल करने की धमकी दी थी। साथ ही काम को आगे बढ़ाने के लिए दो लाख रुपए की मांग की थी।

इस घटना की शिकायत मिली और उसके बाद एसीबी की टीम ने आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने की तैयारी की। आखिरकार वो अधिकारी गुरुवार को 1 लाख 25 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link