Maha Shivratri 2024

धन लाभ के लिए महाशिवरात्रि पर करें ये चमत्कारी उपाय

Green Star

महाशिवरात्रि के दिन घर में पारद के शिवलिंग की स्थापना करवाएं तथा प्रतिदिन उसका पूजन करें, इससे आमदनी बढ़ने के योग बनते हैं।

Green Star

शिवरात्रि पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से 'ॐ नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।

Green Star

पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करें। इससे पितृ प्रसन्न होकर अपार धन प्राप्ति का आशीर्वाद देंगे।

Green Star

शिवरात्रि के दिन गरीबों, असहाय व्यक्तियों को भोजन कराएं। इससे घर में कभी अन्न एवं धन की कमी नहीं होगी और पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।

Green Star

महाशिवरात्रि के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहें। इससे धन की प्राप्ति होती है।

Green Star

महाशिवरात्रि पर शाम के समय शिव मंदिर में दीया जलाने से धन संबंधी समस्याएं दूर होकर अपार धन-संपत्ति तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

Green Star

शमी वृक्ष के पत्तों तथा चमेली के फूल से शिव जी का पूजन करने पर अपार धन-संपदा का आशीष मिलता है।

Green Star

महा शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के प्रिय नंदी बैल को घास जरूर खिलाएं। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

Green Star

Mahamrityunjaya Mantra : महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते समय इन बातों का ध्यान रखें