Maha Shivratri

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये चीजें, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

Green Star

माघ फाल्गुन के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भक्त पूजा अर्चना कर भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं।

Green Star

महाशिवरात्रि के दिन कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं शिवलिंग पर क्या-क्या चढ़ाना चाहिए।

Green Star

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का दूध से रुद्राभिषेक करें। इससे भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है।

Green Star

महाशिवरात्रि पर ऊं नम: शिवाय: का जाप करते हुए शिवलिंग को जल चढ़ाने से मन को शांति मिलती है और मानसिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।

Green Star

भगवान शंकर को तीन पत्तियों वाला बेलपत्र प्रिय है। शिवलिंग पर तीन पत्तियों वाले बेलपत्र चढ़ाने से आपका जीवन धन धान्य हो जाएगा।

Green Star

महाशिवरात्रि की पूजा में शिवलिंग को लाल केसर से तिलक लगाएं। इससे जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष दूर हो जाते हैं।

Green Star

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर शहद का लेप करने से वाणि को मधुरता मिलती है। इससे जीवन में राग और द्वेष कम होते हैं।

Green Star

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर धूतरे का फल और पत्ते चढ़ाने से भक्त के सभी बुरे विचार नष्ट होते हैं और सोच सकारात्मक बनती है।

Green Star

Mahamrityunjaya Mantra : महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते समय इन बातों का ध्यान रखें