शिव पुराण में शिव जी की भक्ति शक्ति से जुड़ी कई बातें हैं।
संध्या काल-इस समय कड़वे वचन, गलत काम, झगड़े , सहवास और भोजन नहीं करना चाहिए।
निष्काम-व्यक्ति को किसी भी तरह के गलत कामों से दूर रहना चाहिए।
मोह का त्याग-व्यक्ति को किसी भी तरह के मोह से दूर रहकर सफलता की ओर बढ़ना चाहिए।
पशु नहीं बनें-व्यक्ति को लड़ाई, झगड़े, गंदे वचनों से दूर रहना चाहिए।
धन का संग्रह-धन संग्रह से पहले अच्छे मार्ग पर चलना और मेहनत करनी चाहिए।
भगवान सदाशिव की अनुपम अद्भुत दिव्य कलाओं की चर्चा ही शिव महापुराण है, जोकि 18 पुराणों में सबसे महत्वपूर्ण है.