Modi 3.0 Ministers Full List: मोदी 3.0 में कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा, इससे आज पर्दा उठ जाएगा। आज शाम 7.30 बजे नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री (PM Modi Oath Ceremony) के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा, जहां पीएम मोदी (Modi Govt 3.0) के साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री बनने के लिए नेताओं के पास फोन आना शुरू हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार में करीब 30 मंत्री शपथ ले सकते हैं, जिसमें राजस्थान (Rajasthan Ministers in Modi 3.0) के कई चेहरे शामिल होंगे। जेडीयू, टीडीपी, एलजेपी आर जैसे पार्टियो के नेताओं के पास फोन गए हैं। राजस्थान के कई भाजपा नेताओं को मंत्री बनने का ऑफर मिला है।
देखिए मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बनने वाले नेताओं की पूरी लिस्ट (Full List of Ministers of Modi 3.0 Govt)
- डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
- किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
- अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी) (Arjun Ram Meghwal)
- सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
- अमित शाह (बीजेपी)
- कमलजीत सहरावत (बीजेपी)
- मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)
- नितिन गडकरी (बीजेपी)
- राजनाथ सिंह (बीजेपी)
- पीयूष गोयल (बीजेपी)
- ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
- शांतनु ठाकुर (बीजेपी)
- रक्षा खडसे (बीजेपी)
- राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी)
- सुरेश गोपी (बीजेपी)
- डॉ जितेंद्र सिंह (बीजेपी)
- जुआल ओरम (बीजेपी)
- गिरिराज सिंह (बीजेपी)
- हरदीप सिंह पुरी (बीजेपी)
- जी किशन रेड्डी (बीजेपी)
- बंडी संजय किशोर (बीजेपी)
- प्रतापराव जाधव (शिवसेना शिंदे गुट)
- एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
- चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
- जयंत चौधरी (आरएलडी)
- अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
- जीतन राम मांझी (एचएएम)
- रामदास अठावले (आरपीआई)
मोदी 3.0 में राजस्थान से कौन बनेगा मंत्री? (Modi 3.0 Ministers list from Rajasthan)
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजस्थान में अब तक केवल अर्जुन मेघवाल को फोन आया है। हालांकि, इनके अलावा लुंबाराम चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दुष्यंत सिंह, सीपी जोशी और भूपेंद्र यादव के नामों पर भी चर्चा चल रही है। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने 14 सीटें जीती थीं, जो पिछली बार से 11 सीटें कम हैं।