Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Hanuman ji Puja Vidhi: हनुमान जी की इन मूर्तियों की पूजा करने से मिलता है अलग-अलग लाभ, होती है मनोकामना पूरी

Hanuman ji Puja Vidhi: राम भक्‍त हनुमान जी का जन्‍म चैत्र पूर्णिमा के चैत्र नक्षत्र व मेष लग्न के योग में हुआ था। हनुमान जी को चिरंजीवी माना गया है। मान्‍यता है कि कलियुग में केवल हनुमान जी ही जाग्रत देवता हैं। इसलिए हनुमान जी अपने भक्‍तों पर शीघ्र कृपा बरसाते हैं।

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
3 Min Read

Hanuman ji Puja Vidhi: राम भक्‍त हनुमान जी (Hanuman Ji Worship) का जन्‍म चैत्र पूर्णिमा के चैत्र नक्षत्र व मेष लग्न के योग में हुआ था। हनुमान जी को चिरंजीवी माना गया है। मान्‍यता है कि कलियुग में केवल हनुमान जी ही जाग्रत देवता हैं। इसलिए हनुमान जी अपने भक्‍तों पर शीघ्र कृपा बरसाते हैं।

Advertisement

Astro tips for prosperity: जो भी भक्‍त बजरंगबली की सच्‍चे मन से पूजा अर्चना करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। शास्‍त्रों में बताया गया है कि हनुमान जी के किस रूप की पूजा करने से कौनसे फल की प्राप्ति हाेती है। तो चलिए जानते हैं हनुमान के किन रूपों की उपासना करना बेहद लाभदायक व फलदायी होता है।

पूर्वमुखीः हनुमान के पूर्वमुखी रूप काे वानर कहा गया है। मान्‍यता है कि हनुमान जी का यह रूप करोड़ों सूर्याे के तेज समान हैं। इस रूप की पूजा करने से समस्त शत्रुओं का नाश हो जाता है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

पश्चिममुखीः पश्चिम की तरफ जो मुंह है उसे गरूड़ कहा गया है। यह रूप संकटमोचन माना गया है। जिस प्रकार भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ अजर-अमर हैं उसी तरह इनको भी अजर-अमर माना गया है।

उत्तरामुखी हनुमानः उत्तर दिशा देवताओं की मानी जाती है। शुभ और मंगल की कामना उत्तरामुखी हनुमान की उपासना से पूरी होती है। उत्तर की तरफ जो मुंह है उसे शूकर कहा गया है। इनकी उपासना करने से अबाध धन-दौलत, ऐश्वर्य,प्रतिष्ठा, लंबी आयु तथा निरोगी काया प्राप्त होती है।

Advertisement

दक्षिणामुखी हनुमानः दक्षिण की तरफ जो मुंह है उसे भगवान नृसिंह कहा जता है। यह रूप उपासको को भय, चिंता और परेशानीयों से मुक्त करता है। दक्षिण दिशा को बुरी शक्तियों के अतिरिक्त दिशा काल की दिशा मानी जाती है।

ऊर्ध्वमुखः हनुमानजी का ऊर्ध्वमुख रूप घोड़े के समरूप है। यह स्वरूप ब्रह्माजी की प्रार्थना पर प्रकट हुआ था ऐसी मान्यता है कि हयग्रीवदैत्य का संहार करने के लिए वे अवतरित हुए थे। ये स्वरूप जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा जागृत करता है।

Advertisement

पंचमुखीः प्रभु श्री राम जी की अहिरावण से मुक्ति के लिए बजरंगबली ने पंचमुखी रूप धारण किया था। पांचों दीपक एक साथ बुझाने पर अहिरावन का वध होगा इसी कारण हनुमान जी ने ये रूप लिया था ।

उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण में नरसिंह, पश्चिम में गरुड़, आकाश की तरफ हयग्रीव एवं पूर्व दिशा में हनुमान मुख माना जाता है।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Avatar photo
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link