Nawalgarh Pulia: नवलगढ़ पुलिया को फोरलेन (Nawalgarh Pulia Fourlane) करने के लिए बड़ी खबर आ रही है। सीकर (Sikar) के लोग लंबे समय से इंतजार में थे ताकि जाम लगने वाली समस्या से निजात मिले। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा (Jhabar Singh Kharra) ने भी इसको लेकर हरी झंडी दिखा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवलगढ़ पुलिया को लेकर रेलवे को साढ़े आठ करोड़ रुपए भी जमा करा दिए गए हैं। अब रेलवे की एनओसी के बाद नवलगढ़ पुलिया को फोरलेन करने का काम जल्द चालू हो सकता है।
कांग्रेस की वजह से नहीं हुआ ये काम- मंत्री झाबर सिंह खर्रा
रविवार को जनसुनवाई के दौरान नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह ने बताया है कि कांग्रेस विकास का काम नहीं होने दिया। कांग्रेस ने पैसे जमा नहीं कराए थे रेलवे के पास, इसलिए काम नहीं हो पाया। मगर अब भाजपा सरकार ने पैसे जमा करा दिए इसलिए तेजी से काम होता दिख रहा है।
नवलगढ़ पुलिया फोरलेन का काम कब से होगा शुरू?
राजस्थान के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बीजेपी कार्यालय में इसको लेकर जानकारी दी है। इससे फोरलेन बनने का काम शुरू होने का संकेत मिल चुका है। साथ ही ये कहा जा रहा है कि नवलगढ़ पुलिया का काम अगले महीने से शुरू होगी। इसके बाद जरूरत को देखते हुए तेजी से काम करवाने की कोशिश होगी।
नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड का मुद्दा सालों से उठ रहा
नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड इलाके में अधिकतर शिक्षण संस्थान हैं। यहां भयंकर जाम लगता है। इससे आम जनों को समस्याएं होती हैं। साथ ही इससे स्टूडेंट्स को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सड़क जाम का ये मुद्दा लंबे समय से बना हुआ है। करीब 10 साल से नवलगढ़ पुलिय को फोरलेन करने की मांग उठ रही है।