Jio Recharge Price: जियो (Jio) का रिचार्ज प्लान के दाम को बढ़ाने (Jio Recharge Price increase) की खबर आ चुकी है। ऐसे में जियो यूजर्स के पसीने छूट रहे हैं। मगर एक तरीका है जिसको अपनाकर आप पुराने वाले सस्ते दाम पर ही Jio Recharge कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो की ओर से रिचार्ड प्लान को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब आपको महंगे दाम पर ये रिचार्ज कराने होंगे। जियो रिचार्ज के दाम थोड़े बहुत नहीं बल्कि करीब 27 प्रतिशत बढ़ाया गया है। मतलब कि 299 का रिचार्ज के लिए आपको 349 देने होंगे।
जियो रिचार्ज के नए दाम कब से लागू होंगे (Jio New Recharge Plan 2024)
जियो रिचार्ज के नए दाम की घोषणा जून में हो चुकी है। मगर अभी इसे लागू नहीं किया गया है। जियो रिचार्ज के नए दाम 3 जुलाई से लागू होने वाले हैं। अगर आप 3 जुलाई या उसके बाद से रिचार्ज करेंगे तो नया दाम आपको चुकाना होगा।
जियो का एडवांस में करना चाहिए रिचार्ज (Jio Advance Recharge)
अगर आपको चाहते हैं कि जियो को नए दाम पर पैसे ना देकर पुराने दाम पर ही रिचार्ज करा लें। ऐसे में आप एडवांस में रिचार्ज करा सकते हैं। जियो आपको एडवांस रिचार्ज का ऑप्शन देता है। अगर आप 3 जून से पहले रिचार्ज कराएंगे तो आपका पुराना रिचार्ज जब खत्म होगा तब ये एडवांस रिचार्ज खुद से लागू हो सकता है। आप इस तरह से चाहें तो जियो का एक साल का रिचार्ज ले सकते हैं।