Sikar Weather: राजस्थान में बारिश को लेकर लगातार अपडेट आ रहे हैं। कई जगहों पर भारी बारिश तो कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। इसी बीच सीकर के मौसम को लेकर अपडेट आया है। साथ ही मौसम विभाग जयपुर ने 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने सीकर में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि यहां पर बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान जोरदार मेघगर्जन भी हो सकता है। इसलिए सीकरवासियों को सावधान रहने को कहा है।
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है। सीकर के अलावा जयपुर, दौसा, नागौर, अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही और जलौर में 3 जुलाई को बारिश की संभावना है। यहां मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी जरूर पढ़ें...
2 जुलाई को यहं हुई बारिश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में 2 जुलाई को शाम 5.30 बजे माउंट आबू में सबसे अधिक 7 MM बारिश दर्ज की गई। चूरू में 5MM, बारां के अंता में 1.5MM में बारिश दर्ज की गई है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






