Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में बारिश (Rajasthan Rain) को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सीकर में बारिश को लेकर मौसम विभाग (Mausam Kendra Jaipur) ने जानकारी दी है। साथ ही सीकर के अलावा जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर आदि में बरसात को लेकर अपडेट दिया गया है।
सोमवार को मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने बारिश को लेकरे बुलेटिन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि राजस्थान के चार जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 7 जिलों में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। आज राजस्थान के 11 जिलों में बारिश की संभावना दिख रही है।
सीकर में बारिश को लेकर अपडेट (Sikar Rain News)
सीकर के मौसम को लेकर जानकारी दी गई है कि सीकर में आज मेघगर्जन, तेज सतही हवा और हल्की मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में भी इसी तरह का मौसम हो सकता है। इन 7 जिलों में ऐसा मौसम दिखने वााल है।
राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश (Rajasthan Heavy Rainfall)
मौसम विभाग ने आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों के कुछ इलाकों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। पूर्वी राजस्थान के चार जिलों में भारी बारिश की बात कही गई है। बता दें, शनिवार को भी छितराई बारिश देखने को मिली।
8 से 10 जुलाई ऐसा रह सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 8 जुलाई को भारी बारिश नहीं दिख रही है। उम्मीद है कि बारिश कम हो या ना भी हो। बताया जा रहा है कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर ही भारी बारिश होने की संभावना है। अगर 9 और 10 जुलाई की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद मेघ गर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना दिख रही है। कुल मिलाकर बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।