Sikar News: सीकर के युवक ने अपनी पत्नी को घर वापस लाने के लिए खूब ड्रामा किया। युवक एक पानी की टंकी पर चढ़ा और पत्नी को वापस लाने की धमकी देने लगा। पुलिस और बचाव टीम ने मिलकर उतारने की कोशिश की। अब उस शख्स पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार को सीकर का युवक सुबह 11 बजे पानी की टंकी पर चढ़ा और चिल्लाकर कहने लगा कि मेरी पत्नी किसी के साथ भाग गई है। उसको वापस लाओ नहीं तो यहां से कूदकर…। इस तरह की नौटंकी देखकर वहां पर भीड़ जुटी और फिर पुलिस भी आ गई।
युवक पानी टंकी से उतारने के लिए स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर एनडीआरएफ और मेडिकल टीम के साथ पहुंची। युवक को उतारने की पूरी कोशिश की गई। उसके बाद लाख समझाने पर युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा।
सीकर का रहने वाला है युवक
कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने मीडिया को जानकारी दी कि युवक का नाम राशिद (27 वर्ष) है जो वार्ड 45 सीकर हाल सरदारषहर निवासी है। जिसकी शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। दोनों के बीच में संबंधन अच्छे नहीं थे इसलिए वो छोड़कर कहीं चली गई है।
Read Also- राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष मेवाड़ा गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला- Manish Mewada
पत्नी ने कर ली है दूसरी शादी?
राशिद और जसरासर निवासी साइना की शादी पांच साल पहले थी। इनका दो साल का बेटा और एक साल की बेटी है। बेटा अपने नाना के पास ननिहाल में रहता है। करीब दो तीन महीने पहले पत्नी साइना मंडावा के युवक आबिद के साथ शादी करके चली गई है।
5 लाख रुपए का जुर्माना पुलिस वसूलेगी- एसपी
एसपी ने इस मामले को लेकर युवक पर कड़ा एक्शन लिया है। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने जानकारी दी है कि नए कानून के मुताबिक युवक पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लिया जाएगा। उसको बचाने में जितना खर्चा हुआ है वो पूरा युवक भरेगा। पुलिस उससे जुर्माना वसूल करेगी।
परिवार के लोग भी परेशान
इस घटना की जानकारी मिलने पर राशिद के परिवार वाले भी पहुंचे। इसके बाद उसके ससुराल वालों को भी बुलाया गया। मगर बातचीत के बाद भी राशिद की पत्नी को वापस लाने पर बात नहीं बनी। इस मामले को लेकर परिवार वाले भी परेशान हैं।