Rajasthan Domestic Water Rules And Regulations: राजस्थान में घरेलू पानी को इस्तेमाल करने को लेकर नया नियम आया है। अब आपके घर के पानी पर सरकार नजर रखेगी और पानी के दुरुपयोग होने पर जुर्माना (Fine on water in Rajasthan) भरना होगा।
राजस्थान में पानी को लेकर काफी दिक्कत है। राजस्थान में पानी की किल्लत को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है ताकि पानी के दुरुपयोग को रोका जा सके। आप अपने घरेलू पानी का इस्तेमाल भी नए गाइडलाइन के हिसाब से ही करेंगे। अगर वाटर गाइडलाइन का उल्लंघन करते हैं तो आप पर सरकार एक्शन लेगी।
राजस्थान जलदाय विभाग (Rajasthan Department of Water Resources)
राजस्थान जलदाय विभाग (Rajasthan Department of Water Resources) के द्वारा इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत अब पानी बर्बाद करने वालों की खैर नहीं है। इन निर्देशों के मुताबिक, पानी के घरेलू कनेक्शन को लेकर नए नियम लागू किये गए हैं।
पानी के दुरुपयोग पर जुर्माना (Fine on water in Rajasthan)
नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार चेतावनी देने के साथ एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। अगर इसके बाद भी पानी का गलत इस्तेमाल नहीं रूकता है तो प्रति दिन 50 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा। साथ ही गलतियों को देखते हुए उसका वाटर कनेक्शन भी काट दिया जाएगा।
घरेलू पानी का इस्तेमाल इन कामों के लिए ना करें
- उद्यानों या सिचाई कार्य के लिए घरेलू पानी का इस्तेमाल ना करें
- भवन निर्माण कार्यों के लिए भी घरेलू पानी यूज नहीं कर सकते
- घरेलू पानी का यूज फव्वारे, स्विमिंग पूल, सजावटी कार्य के लिए नहीं कर सकते
- घरेलू पानी का इस्तेमाल बिजनेस के उद्देश्य से नहीं कर सकते
इसके अलावा घरेलू पानी से गाड़ी धोना नहीं कर सकते हैं। साथ ही अगर नल लीक कर रहा है तो उसे भी बनाना होगा। अगर लीकेज के कारण पानी बर्बाद हो रहा है तो सरकार एक्शन लेगी। घरेलू पानी के दुरुपयोग को लेकर आपको कोर्ट में भी जाना पड़ सकता है।