Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में राजस्थान का एक सिपाही शहीद हो गया। डोडा मुठभेड़ (Doda Terror Attack News) में कुल 4 जवानों के शहीद होने की खबर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर शोक प्रकट किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ सोमवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई। साथ ही ये मुठभेड़ रात भर चलती रही। आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ में मंगलवार सुबह एक पुलिसकर्मी और सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो चुके हैं।
राजस्थान का सिपाही शहीद
शहीद हुए जवानों में राजस्थान के झुंझुनूं जिले के भैसावता कलां निवासी सिपाही अजय नरूका और सिंघाना के डुमोली गांव निवासी बिजेंद्र भी भी हैं। शहीद अजय का परिवार पिलानी में रहता है। आर्मी की तरफ से उनके परिजनों को शहादत की सूचना दे दी गई है। इसके बाद परिवार के लोग पूरी तरह टूट गए हैं। गांव में भी शोक का माहोल दिख रहा है।
इस दर्दनाक घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने लिखा है कि “जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के कैप्टन समेत चार जवानों की शहादत को कोटिशः नमन. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत वीर आत्माओं को शांति तथा घायल सैनिकों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति!”
जान लें, सूचना के मुताबिक लगभग 25 आतंकियों का ग्रुप इस समय डोडा घाटी में मौजूद है, जो इस तरह के हमलों को अंजाम दे रहा है। ये पाकिस्तान समर्थित आतंकी है। डोडा में करीब 11 घंटों से गोलीबारी जारी है।