Ad image
सीकर का मौसम

एक साथ सेना में भर्ती, साथ ही मिली शहादत… आतंकी हमले में शहीद राजस्थान के दो जवानों की कहानी- Jhunjhunu News

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Jhunjhunu News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में राजस्थान के झुंझुनू के दो जवान शहीद हो गए। राजस्थान के शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके गांव लाया गया है। इन दोनों जवानों की कहानी सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। (Martyred Ajay Naruka And Bijendra Singh Story)

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

Jhunjhunu News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में राजस्थान के झुंझुनू के दो जवान शहीद हो गए। राजस्थान के शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके गांव लाया गया है। इन दोनों जवानों की कहानी सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी।

बुधवार की सुबह दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को जयपुर स्पेशल विमाान से लाया गया। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एयरपोर्ट पहुंचकर दोनों शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

राजस्थान के एक ही इलाके के दोनों शहीद

राजस्थान के दो जवान झुंझून के भैसावता कलां निवासी सिपाही अजय नरूका और सिंघाना के डुमोली गांव के बिजेंद्र सिंह, इन दोनों के पार्थिव शरीर को गांव में ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाना है। इसको लेकर तिरंगा के साथ यात्रा भी निकाला जाएगा।

यह भी जरूर पढ़ें...

Doda Terror Attack Rajasthan Jhunjhun Constable Martyred

एक साथ ली थी सेना की ट्रेनिंग

बताया जा रहा है कि करीब आठ साल पहले की बात है। अजय नरूका और बिजेंद्र सिंह दोनों ने एक ही साथ सेना की ट्रेनिंग ली थी और एक साथ वो सेना में भर्ती हुए थे। इस तरह आतंकी हमले में दुश्मनों पर हमला करते वक्त दोनों एक साथ शहीद हुए हैं।

जिस दिन पत्नी का बर्थडे उसी दिन हुए शहीद

साल 2018 में आर्मी में भर्ती होने के अगले ही साल 2019 में बिजेंद्र की शादी हो गई थी। उनके दो बच्चे हैं, विहान (4 वर्ष) और किहान (1 वर्ष) है। सोमवार को उनकी पत्नी का जन्मदिन था, और उसी दिन बिजेंद्र शहीद हो गए। एक ही क्षण में खुशियां हमेशा के लिए गम में तब्दील हो गईं।

ये पढ़िए- Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राजस्थान के 2 जवान शहीद, CM ने दी श्रद्धांजलि

परिवार में अजय सिंह तीसरे शहीद

अजय सिंह का परिवार लंबे समय से देशसेवा करते आ रहा है। परिवार में अजय सिंह तीसरे शहीद हैं। अजय सिंह के चाचा सुजानसिंह 14 दिसम्बर 2021 को शहीद हुए थे। उनके मामा चांदकोठी निवासी तेजपालसिंह ने भी देश के लिए जान को न्यौछावर कर दिया था। अब अजय सिंह ने देश के लिए जान गंवा दिया।

सरकार ईंट का जवाब पत्थर से देगी- मंत्री अविनाश गहलोत

साथ ही इस दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सेना और सरकार ईंट का जवाब पत्थर से देगी। सरकार इसको लेकर तैयारी कर रही है। इस हमले को लेकर केंद्र सरकार ने भी कड़ी कार्रवाई लेने की बात कही है।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]