Sikar News: सीकर एसीबी (Anti Corruption Bureau) की टीम ने एक नगरपालिका अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा। जमीन का नक्शा पास करने के लिए 1 लाख 25 हजार की रिश्वत ले रहा था जिसकी भनकर मिलने पर सीकर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (Sikar ACB) ने 6 घंटे कार्रवाई की।
गुरुवार को श्रीमाधोपुर के अजीतगढ़ की नगर पालिका के ईओ परमवीर दुलार को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया। एसीबी डिप्टी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका के कमरे में करीब छह घंटे तक कार्रवाई चली। इस एक्शन के बाद नगर पालिका कार्यालय में हडकंप मचा।
नक्शा पास करने के लिए मांगे थे 2 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि आवासीय कॉलोनी का नक्शा पास करने के लिए नगर पालिका ईओ परमवीर दुलार ने एक शख्स से 2 लाख की रिश्वत की मांगी थी। इसकी शिकायत एसीबी को 26 जून को दी गई थी। इसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने इसको लेकर गिरफ्तारी की।
नगर पालिका अधिकारी ने दी थी धमकी
सीकर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के डिप्टी रविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 26 जून 2024 को बताया था कि वह अजीतगढ़ कस्बे में लक्ष्मी नगर नाम से कॉलोनी बना रहा है। इसके लिए गिरफ्तारी नगर पालिका अधिकारी ने जमीन से संबंधित नक्शा व एनओसी को कैंसिल करने की धमकी दी थी। साथ ही काम को आगे बढ़ाने के लिए दो लाख रुपए की मांग की थी।
इस घटना की शिकायत मिली और उसके बाद एसीबी की टीम ने आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने की तैयारी की। आखिरकार वो अधिकारी गुरुवार को 1 लाख 25 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।