Sikar News: हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से चलता दिख रहा है। सीकर में भी लोग तिरंगा रैली निकालकर इसका हिस्सा बन रहे हैं। सीकर के दिव्यांगों ने भी तिरंगा रैली निकाली।
मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत दिव्यांगों ने तिरंगा रैली का आयोजन जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया। ये रैली डाक बंगले से बजरंग कांटा तक निकाली गई। रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रणजीत सिंह, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक प्रियंका पारीक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक दियांगजन, दशरथ मनोविकास संस्थान ,कस्तूरबा सेवा संस्थान ओर विभाग के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।
दिव्यांगों की तिरंगा रैली की फोटो
यह भी जरूर पढ़ें...
आज “हर घर तिरंगा” का शपथ
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया, “हर घर तिरंगा” से संबंधित गतिविधियों का आयोजन पूरे राज्य में पूर्ण उत्साह से आयोजित किया जाना है। “हर घर तिरंगा” फहराए जाने के लिए जनसमुदाय को शपथ दिलाने के साथ-साथ ऑनलाइन शपथ लिया जाना जारी है। इसे और अधिक व्यापक सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से संभाग के सभी जिलों में स्थित समस्त राजकीय कार्यालयों, पुलिस लाईन, पुलिस थानों राजकीय/निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्सालयों एवं ग्राम पंचायत स्तर तक एक साथ 14 अगस्त 2024 को प्रातः 10:30 बजे संबंधित कार्यालय अध्यक्षों, प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों, चिकित्सा प्रभारीयों के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा” की शपथ दिलाया जाना है।
जिले में शपथ लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या फोटो पोर्टल पर अपलोड करते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय को आपके स्तर से ई-मेल ([email protected]) पर भेजें।
तिरंगा रैली निकाल झंडों का वितरण किया
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग केंद्र एवं रिको द्वारा बुधवार को सीए एसोसिएशन एवं केमिस्ट एसोसिएशन सीकर के साथ तिरंगा रैली का आयोजन किया एवं तिरंगा का वितरण भी किया गया। साथ ही जिला उद्योग केंद्र एवं रिको द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को ग्राम मंढा में अवस्थित लोटस डेयरी में तिरंगा रैली का आयोजन किया।
ऑटोरिक्शाओं की तिरंगा रैली
हर घर तिरंगा जागरूकता कार्यक्रम 2024″ के अन्तर्गत आमजन को जागरूक करने के लिये मंगलवार को ऑटोरिक्शों के माध्यम से रेल्वे स्टेशन सीकर से स्टेशन रोड़ होते हुये सूरजपोल गेट, रामलीला मैदान, रानीसती, बजरंग कांटा होते हुये कृषि उपज मण्डी तक जागरूकता संदेश दिया। जागरूकता रैली में 101 ऑटोरिक्शा संचालकों ने भाग लिया। रैली का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रभुलाल बामनिया ने किया।