Bharat Bandh In Sikar: आज 21 अगस्त को भारत बंद किया गया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से इस बंद की घोषणा की गई। एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर ये बंद किया जा रहा है।
सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी और एसपी भुवन भूषण यादव ने मंगलवार को इस संबंध में बैठक बुलाई थी। साथ ही बंद के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अपील भी की थी। आज बुधवार को सीकर में स्कूल-कॉलेज, दुकानें बंद हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी कई गई है ताकि शांति बरकार रहे। आज चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती दिख रही है।
कई जगहों खले दुकानों को एससी-एसटी संगठनों की ओर से भारत बंद को सफल बनाने के लिए बंद कराया जा रहा है।
बहुजन समाज पार्टी के अलावा अन्य एससी-एसटी समर्थक दलों की ओर से बाजारों को बंद रखने की अपील की गई है। साथ ही ये कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट को फैसला वापस लेने को अड़े हुए हैं।
जान लें, देश के 21 संगठनों ने इस भारत बंद का समर्थन किया है।
जानिए क्यों है आज भारत बंद
गौरतलब है, देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला दिया था। इसे साधारण तौर समझने के लिए कह सकते हैं कि कोर्ट ने कहा था कि एससी-एसटी आरक्षण का लाभ उनको नहीं मिलना चाहिए जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं। इस फैसले को लेकर एससी-एसटी वर्ग नाखुश है और एससी-एसटी समर्थक दल भी इसको लेकर विरोध करना शुरू कर दिए।
पूर्व CM गहलोत ने भारत बंद पर क्या कहा
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में देशभर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग ने कल 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। मैं समाज के सभी वर्गो से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहें ना फैलाएं। हम सभी को समाज में एक साथ रहना है इसलिए ऐसा कोई कृत्य ना करें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।”
ये भी पढ़िए- Sikar Rain Alert: सीकर में बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में भी बरस सकते हैं काले बादल
आमजन को हो रही है परेशानी
आज भारत बंद होने के कारण आमजनों को परेशानी हो रही है। यातायात पूरी तरह से बाधित है। इसलिए डेयरी प्रोडक्ट्स दूध, दही और सब्जी जैसी जरूरी चीजें भी नहीं मिल रही हैं। साथ ही कई लोग बस स्टैंड आदि पर गाड़ियों की प्रतीक्षा में भी खड़े दिख रहे हैं।