KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 16वां सीजन शुरू है। राजस्थान की बेटी नरेशी मीणा (Nareshi Meena KBC) हॉट सीट तक पहुंच चुकी हैं।
केबीसी के सीजन 16 में राजस्थान की बेटी नरेशी मीणा को लेकर खूब चर्चा है। नरेशी की हिम्मत को देखकर सब उनके करोड़पति बनने की दुआ कर रहे हैं। क्योंकि, नरेशी जीते हुए पैसे से अपना इलाज करा पाएंगी। हालांकि, नरेशी 15वें सवाल का जवाब देने वाली हैं। अगर वो इस सवाल का जवाब सही देती हैं तो वो एक करोड़ की राशि जीत जाएंगी।
नरेशी मीणा जीते हुए पैसे से कराएंगी इलाज
सोनी टीवी के केबीसी प्रोमो में दिखाया गया है कि नरेशी मीणा 15वें सवाल तक पहुंचती हैं। प्रोमो में नरेशी अपने बारे में बता रही हैं कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और अगर वह केबीसी से अच्छी धनराशि जीत गई तो अपना इलाज कराएंगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
कहां की रहने वाली हैं नरेशी मीणा
केबीसी 16 की कंटेस्टेंट नरेशी मीणा मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं। साथ ही ये भी जान लें कि वो इस 16वें सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं जो 15वें सवाल तक सफर तय की हैं। अब वह 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।
महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करती हैं नरेशी
ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहीं नरेशी मीणा नौकरी करती हैं। वो सवाई माधोपुर में वुमन एंपावरमेंट विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। वो महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करती हैं। बता दें, केबीसी के इस नए सीजन को 12 अगस्त से शुरू किया गया है। इस सीजन को एक बार फिर अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं।