Rajasthan Heavy Rainfall Alert: राजस्थान में एक बार फिर बरसात तांडव करने को तैयार है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) की ओर से राज्य के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को मौसम केंद्र जयपुर की ओर से बुलेटिन जारी करके अलर्ट किया गया है। 23 अगस्त से 26 जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के नाम भी विभाग की ओर से बताए गए हैं। इस दौरान तेज आंधी, वज्रपात और मेघगर्जन आदि की भी संभावना है।
सीकर में बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर ने बताया है कि सीकर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, नागौर और पाली जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर का बुलेटिन
राजस्थान के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
साथ ही भरतपुर, धौलपुर पाली, बारां व झालवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां पर वज्रपात के साथ तेज बरसात की प्रबल संभावना है। इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।
अगले 7 दिनों तक भयंकर बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से साप्ताहिक मौसम का बुलेटिन भी जारी किया गया है। आगामी दो सप्ताह के लिए बारिश की जानकारी दी गई है। आगामी 7 दिन तक राजस्थान के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।
आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने वाला है। इस कारण राजधानी जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक इलाकों पर हल्के से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कोटा और उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।