Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

10 हजार रुपए का ईनाम देगी सरकार, एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाकर लें ये लाभ | Rajasthan Road Accident

Rajasthan Road Accident: राजस्थान की सरकार ने घोषणा की है कि सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर 10 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा?

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Rajasthan Road Accident: राजस्थान की सरकार ने घोषणा की है कि सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर 10 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा?

Advertisement

कई बार सड़क दुर्घटना में घायलों को सही समय पर अस्पताल नहीं ले जाने के कारण वो दम तोड़ देते हैं। इसलिए सरकार ने ऐसे कार्य को करने वालों को नकद ईनाम देने की घोषणा की है ताकि सड़क दुर्घटना में घायलों को लोग अस्पतला लेकर जाएं।

राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को बचाने के साथ ही आमजन को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना है। इससे काफी हद तक सड़क दुर्घटना में घायलों को बचाने में सफलता मिल सकती है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल को कैसे पहुंचाएं अस्पताल

सरकार की ओर से जारी आदेश के तहत योजना के लिए बजट समर्पित सड़क सुरक्षा कोष द्वारा वहन करने का फैसला लिया है। अगर आप राह चलते देखते हैं कि कोई सड़क दुर्घटना के कारण घायल है तो उसको फौरन किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल (जो पास हो) ताकि उसकी जान बचा पाएं।

अस्पताल में आपको देना होगा ये कागज

घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाला व्यक्ति अपनी मर्जी से अपनी पहचान देकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अस्पताल के ईमरजेंसी रूम में कार्यरत केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर द्वारा उसका नाम, उम्र, लिंग, पता, मोबाईल नम्बर, पहचान पत्र, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, एमएलसी नंबरपरिशिष्ट-1 में अंकित करेगा।

Advertisement

उक्त व्यक्ति अगर इच्छानुसार तत्काल अस्पताल से छोड़ भी दिया जाएगा।

पुलिस नहीं करेगी पूछताछ

कई लोग पुलिस के डर से भी घायल को छूने से डरते हैं और अस्पताल लेकर नहीं जाना चाहते हैं। मगर, नए नियम के तहत पुलिस मदद करने वालों को परेशान नहीं करेगी और ना ही उनको पुलिस स्टेशन या कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने होंगे। इसलिए आप निश्चिंत होकर घायल को अस्पताल पहुंचा सकते हैं।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link